धर्म-कर्म

शिरडी के साईं कर देंगे हर कामना पूरी गुरुवार सुबह-शाम कर लें ये काम

शिरडी के साईं कर देंगे हर कामना पूरी गुरुवार सुबह-शाम कर लें ये काम

Dec 18, 2019 / 04:51 pm

Shyam

शिरडी के साईं कर देंगे हर कामना पूरी गुरुवार सुबह-शाम कर लें ये काम

Shirdi sai baba Stuti : शिरडी के साईं बाबा सदैव अपनी शरण में आने वाले सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। अगर श्रद्धा पूर्वक प्रति गुरुवार के दिन अपने घर में ही या फिर साईं मंदिर में जाकर इस साईं प्रार्थना का पाठ साईं नाथ का ध्यान करते हुए किया जाए तो साईं बाबा ( Sai Baba ) प्रसन्न होकर पाठकर्ता भक्त की सभी मनोकामनाएं कुछ ही दिनों में पूरी कर देते हैं। इस प्रार्थना का पाठ करते समय पूजा की थाली में लोभान अवश्य जलावें।

 

बुधवार की शाम केवल एक बार जप लें ये तांत्रिक गणेश मंत्र, हो जाती है हर इच्छा पूरी

 

इस साईं प्रार्थना का श्रद्धापूर्वक पाठ साईं बाबा ( Sai Baba ) का विधिवत पूजन करने के बाद प्रति गुरुवार सुबह एवं शाम के समय-

।। श्री साईं बाबा प्रार्थना ।।

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
भक्तजनों के कारण, उनके कष्ट निवारण॥
शिरडी में अवतरे, ॐ जय साईं हरे॥
ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।।

दुखियन के सब कष्टन काजे, शिरडी में प्रभु आप विराजे।
फूलों की गल माला राजे, कफनी, शैला सुन्दर साजे॥
कारज सब के करें, ॐ जय साईं हरे ॥
ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।।

 

सूर्यग्रहण काल में 3 बार कर लें यह उपाय, बनने लगेंगे सारे काम

 

काकड़ आरत भक्तन गावें, गुरु शयन को चावड़ी जावें।
सब रोगों को उदी भगावे, गुरु फकीरा हमको भावे॥
भक्तन भक्ति करें, ॐ जय साईं हरे ॥
ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।।

हिन्दू-मुस्लिम सिक्ख इसाईं, बौद्ध जैन सब भाई भाई।
रक्षा करते बाबा साईं, शरण गहे जब द्वारिकामाई॥
अविरल धूनि जरे, ॐ जय साईं हरे ॥
ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।।

 

कहीं ऐसे तो शयन (सोते) नहीं करते आप, जानें कब कहां और कैसे सोना चाहिए

 

भक्तों में प्रिय शामा भावे, हेमडजी से चरित लिखावे।
गुरुवार की संध्या आवे, शिव, साईं के दोहे गावे॥
अंखियन प्रेम झरे, ॐ जय साईं हरे ॥
ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।।

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
शिरडी साईं हरे, बाबा ॐ जय साईं हरे॥
श्री सद्गुरु साईंनाथ महाराज की जय॥

*****************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / शिरडी के साईं कर देंगे हर कामना पूरी गुरुवार सुबह-शाम कर लें ये काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.