धर्म-कर्म

इच्छा पूर्ति के लिए मंदिर में नहीं अपने घर पर ही ऐसे करें, बाबा साईंनाथ की आराधना

साईं को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार का दिन होता सबसे खास

May 20, 2020 / 10:50 am

Shyam

इच्छा पूर्ति के लिए मंदिर में नहीं अपने घर पर ही ऐसे करें, बाबा साईंनाथ की आराधना

अगर आप साईं भक्त और साईंनाथ की कृपा आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो इसके लिए साईं मंदिर में जाने की जरूरत नहीं अपने घर पर ही ऐसे करें साईंबाबा को प्रसन्न। गुरूवार का दिन साईं बाबा की आराधना का दिन माना जाता है। इस दिन उपवास रखने के बाद शाम के समय अपने घर के पूजा स्थल में ये छोटा सा काम करने से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं साईंनाथ। अगर साई बाबा की कृपा पाना चाहते है तो गुरुवार के दिन करना न भूले ये उपाय।

इस दिशा में सूंड वाले गणेश जी की पूजा मानी जाती है सबसे सिद्धिदायक

1- गुरुवार के दिन सुबह ही संकल्प लेकर पूरे दिन उपवास रखें।

2- गुरुवार के दिन शाम के समय शिरडी या अन्य किसी भी साई मंदिर में जाकर एक 11 मुख वाला दीपक जलाकर बाबा के सामने रख दें, और 3 बार श्री साई चालीसा का पाठ करें ।

3- ऐसा कहा जाता है कि साई बाबा का व्रत एक बार शुरू करने के बाद लगातार 9 गुरुवार तक किया जाना चाहिए।

4- सुबह जल्दी उठाकर स्नान करने के बाद साईं बाबा की फोटो या मूर्ति की पूजा करें।

5- पूजा करते वक्त बाबा की मूर्ति या फोटों के नीचे पीले रंग का वस्त्र बिछाकर पीले फूलों की माला चढाएं।

6- साई बाबा की फोटो या मूर्ति को शुद्ध चंदन का तिलक लगाएं।

इच्छा पूर्ति के लिए मंदिर में नहीं अपने घर पर ही ऐसे करें, बाबा साईंनाथ की आराधना

7- बाबा के सामने घी का दीपक जलाकर साई व्रत की कथा पढ़ने के बाद साईं बाबा के मंत्र का 108 बार जप करें।

8- साई नाथ को भोग लगाने के लिए बेसन के लड्डू या फिर किसी भी शुद्ध मावे की मिठाई का प्रयोग करे और भोग लगाने के बाद उसी भोग को घर के सभी लोगों में प्रसाद रूप में बांट दें।

9- व्रत में फलाहार ग्रहण करें लेकिन व्रत में नमक से बने पकवान ना खायें।

10- गुरूवार का व्रत पूरा होने के बाद गरीब, असहाय लोगों को भोजन अवश्य करावें, ऐसा करने बाबा की कृपा तुरंत करें।

*************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / इच्छा पूर्ति के लिए मंदिर में नहीं अपने घर पर ही ऐसे करें, बाबा साईंनाथ की आराधना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.