scriptमनोकामना पूर्ति के साथ साईं भक्त के सारे कष्ट दूर करेगा यह उपाय | Sai Baba Mantra ke Chamatkari Upay in hindi | Patrika News
धर्म-कर्म

मनोकामना पूर्ति के साथ साईं भक्त के सारे कष्ट दूर करेगा यह उपाय

Sai Baba Mantra ke Chamatkari Upay : मनोकामना पूर्ति के साथ साईं भक्त के सारे कष्ट दूर करेगा यह उपाय

Nov 13, 2019 / 02:43 pm

Shyam

मनोकामना पूर्ति के साथ सांई भक्त के सारे कष्ट दूर करेगा यह उपाय

मनोकामना पूर्ति के साथ सांई भक्त के सारे कष्ट दूर करेगा यह उपाय

शिरडी वाले साईं नाथ अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। जो भी साईं भक्त साईं बाबा की कृपा पाना चाहते हैं तो गुरूवार के दिन नीचे बताई विधि से साईं नाथ भगवान का पूजन करने के बाद किसी भी एक मंत्र का जप अपनी इच्छा पूर्ति की भावना से एक हजार बार जप करें। जप के बाद गरीबों की सेवा अवश्य करें, बाबा साईं नाथ साईं भक्तों की कामना पूरी कर देते हैं।

संबंधित खबरें

 

बगलामुखी माता का यह चमत्कारी मंत्र करता है हर इच्छा पूरी

 

1- गुरूवार के दिन संकल्प लेकर पूरे दिन उपवास रखे।
2- गुरूवार के दिन शाम के समय शिरडी या अन्य किसी भी साई मंदिर में जाकर एक 11 मुख वाला दीपक जलाकर बाबा के सामने रख दें, और 3 बार श्री साई चालीसा का पाठ करें।
3- ऐसा कहा जाता है कि साई बाबा का व्रत एक बार शुरू करने के बाद लगातार 9 गुरुवार तक किया जाना चाहिए
4- सुबह जल्दी उठाकर स्नान करने के बाद साईं बाबा की फोटो या मूर्ति की पूजा करें
5- पूजा करते वक्त बाबा की मूर्ति या फोटों के नीचे पीले रंग का वस्त्र बिछाकर पीले फूलों की माला चढाएं
6- साई बाबा की फोटो या मूर्ति को शुद्ध चंदन का तिलक लगाएं।
7- बाबा के सामने घी का दीपक जलाकर साई व्रत की कथा पढ़ने के बाद साईं बाबा के मंत्र का 108 बार जप करें।
8- साई नाथ को भोग लगाने के लिए बेसन के लड्डू या फिर किसी भी शुद्ध मावे की मिठाई का प्रयोग करे और भोग लगाने के बाद उसी भोग को घर के सभी लोगों में प्रसाद रूप में बांट दें।
9- व्रत में फलाहार ग्रहण करें लेकिन व्रत में नमक से बने पकवान ना खाये।
10- गुरूवार का व्रत पूरा होने के बाद गरीब, असहाय लोगों को भोजन अवश्य करावें, ऐसा करने बाबा की कृपा तुरंत करें।

 

अगहन मास में इस तिथि को हुआ था भगवान राम और सीता जी का विवाह

 

इनमें से जपे कोई भी एक मंत्र

1- ॐ साईं राम।।
2- ॐ साईं गुरुवाय नम:।।
3- सबका मालिक एक है।।
4- ॐ साईं देवाय नम:।।
5- ॐ शिर्डी देवाय नम:।।
6- ॐ समाधिदेवाय नम:।।
7- ॐ सर्वदेवाय रूपाय नम:।।
8- ॐ मालिकाय नम:।।

*******

मनोकामना पूर्ति के साथ सांई भक्त के सारे कष्ट दूर करेगा यह उपाय

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / मनोकामना पूर्ति के साथ साईं भक्त के सारे कष्ट दूर करेगा यह उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो