साई बाबा के इन वचनों को पीले कागज पर लाल स्याही से ही लिखना हैं और लिखते समय मौन शांत रहते हुए बाबा का ध्यान करते रहना हैं-
।। जो शिरडी में आएगा, आपद दूर भगाएगा ।।
।। चढ़े समाधि की सीढ़ी पर, पैर तले दुख की पीढ़ी पर ।।
।। त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त हेतु दौड़ा आऊंगा ।।
।। मन में रखना दृढ़ विश्वास, करे समाधि पूरी आस ।।
।। मेरी शरण आ खाली जाए, हो तो कोई मुझे बताए ।।
।। जैसा भाव रहा जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मन का ।।
।। भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा ।।
।। आ सहायता लो भरपूर, जो मांगा वो नहीं है दूर ।।
।। मुझमें लीन वचन मन काया , उसका ऋण न कभी चुकाया ।।
।। धन्य धन्य व भक्त अनन्य , मेरी शरण तज जिसे न अन्य ।।
इस उपाय को करते समय पूर्ण श्रद्धा और विश्वास का ध्यान रखें । जब तक पीले कागज पर पूरा लिखना न हो जाये तब तक अपने स्थान से उठना नहीं । इसके बाद आप देखेंगे की साई नाथ कैसे आपकी हर मनोकामना को पूरी कर देते हैं ।