scriptनौतपा : रोहिणी नक्षत्र में सूर्य, 9 दिन झुलसा देने वाली पड़ेगी गर्मी | rohini kakshtra today nautapa start | Patrika News
धर्म-कर्म

नौतपा : रोहिणी नक्षत्र में सूर्य, 9 दिन झुलसा देने वाली पड़ेगी गर्मी

नौतपा : रोहिणी नक्षत्र में सूर्य, 9 दिन झुलसा देने वाली पड़ेगी गर्मी

May 25, 2019 / 10:53 am

Pawan Tiwari

nautapa

नौतपा : रोहिणी नक्षत्र में सूर्य, 9 दिन झुलसा देने वाली पड़ेगी गर्मी

आज से नौतपा शुरू हो रहा है। ऐसे में अगले नौ दिनों तक सूर्य और धरती के बीच की दूरी कम रहेगी। इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। कहा जाता है कि इस दौरान 9 दिन सबसे ज्यादा तपिश वाले होते हैं। यही कारण है कि इसे नौतपा कहा जाता है।
ये भी पढ़ें- गरीब बना सकती है आपको ये आदत, कहीं आप भी तो नहीं करते ये काम

नौतपा 25 मई से 3 जून तक रहेगा। सूर्य रोहिणी नक्षत्र में रात 12.52 बजे प्रवेश करेगा और 8 जून की रात 12.11 बजे तक रहेगा लेकिन नौतपा 25 मई से 3 जून तक ही रहेगा। रोहिणी नक्षत्र 15 दिन रहता है। बताया जाता है कि रोहिणी नक्षत्र की दृष्टि साल में एक बार सूर्य पर पड़ता है। कहा जाता है कि शुरू के पहले चंद्रमा जिन 8 नक्षत्रों पर रहता है, उसे नौतपा माना जाता है। इस दौरान सूर्य, मंगल, बुध का शनि से समसप्तक योग होने से धरती के तापमान में इजाफा होता है।
ये भी पढ़ें- अगर आप भी पहनते हैं रात में काले कपड़े, तो हो जाएं सावधान नहीं तो…

माना जाता है कि नौतपा के दौरान धरती जितनी तपेगी, आने वाले समय में बारिश के योग बहुत ही अच्छे बनते हैं। बताया जाता है कि नौतपा की तपीश से ही बारिश का अनुमान लगाया जाता है।
ये भी पढ़ें- भूलकर भी कभी न करें ऐसे लोगों से मुकाबला, नहीं तो…

रोहिणी नक्षत्र को वृषभ राशि का मस्तक भी माना जाता है। रोहिणी नक्षत्र में तारों की संख्या पांच होती है। इस दौरान चार ग्रहों का नक्षत्र भी परिवर्तन होता है। इस दौरान शीतलदायक वस्तुओं का दान करना चाहिए। शीतलदायक वस्तुओं का दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / नौतपा : रोहिणी नक्षत्र में सूर्य, 9 दिन झुलसा देने वाली पड़ेगी गर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो