सिंदूर का ये उपाय करेगा बड़ा कमाल
रामनवमी का महापर्व 2 अप्रैल 2020 को हैं। रामनवमी के दिन इस उपाय को करने से ऐसी मनोकामना जो लाख प्रयासों के बाद भी पूरी नहीं हो रही हो तो माता सीता एवं श्री हनुमान जी से जुड़ा से ये छोटा सा उपाय आपकी हर कामना पूरी होगी। रामनवमी के दिन सिन्दूर लगे हनुमान जी की मूर्ति के हाथ का सिंदूर पान के पत्ते पर लेकर माँ सीता जी के श्री चरणों में लगाएं।
राम नवमी के दिन ये उपाय करेगा हर एक इच्छा पूरी
सिंदूर लगाने से पहले लाल फूलों की एक माला माँ सीता को अपने हाथ से पहनावें, अब माता सीता के चरणों में सिंदूर लगाने के बाद अपनी एक सांस में 3 बार अपनी मनोकामना माता सीता पूर्ण करने के लिए कहते हुये लेटकर प्रणाम करें। रामनवमी के दिन इस उपाय को दिन में 3 बार (सुबह, दोपहर एवं शाम) को करना है। इस उपाय को करते समय इस बात का ध्यान रखें की आपको कोई भी रोके टोके नहीं और ना ही आप किसी से बात करें, पूरी तरह शांत और मौन रहकर ही इसे करना है। रामनवमी के दिन किया यह उपाय एक सिद्ध उपाय है।
********