धर्म-कर्म

पर्यावरण की रक्षा सबसे बड़ा धर्म, सामूहिक पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

भोपाल. लालघाटी िस्थत भोपाल. लालघाटी िस्थत नंदीश्वर दीप जिनालय में आचार्य विनम्र सागर का दीक्षा दिवस गुरु उपकार दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर मंदिर में श्रद्धा, भक्ति का संगम दिखाई दिया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान भगवान जिनेंद्र का अभिषेक, पूजा अर्चना की गई। इस दौरान […]

भोपालJun 09, 2024 / 11:49 am

प्रवीण सावरकर

भोपाल. लालघाटी िस्थत
भोपाल. लालघाटी िस्थत नंदीश्वर दीप जिनालय में आचार्य विनम्र सागर का दीक्षा दिवस गुरु उपकार दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर मंदिर में श्रद्धा, भक्ति का संगम दिखाई दिया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान भगवान जिनेंद्र का अभिषेक, पूजा अर्चना की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने दोनों हाथ उठाकर प्रकृति की रक्षा और पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। 
। इस मौके पर मंदिर में श्रद्धा, भक्ति का संगम दिखाई दिया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान भगवान जिनेंद्र का अभिषेक, पूजा अर्चना की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने दोनों हाथ उठाकर प्रकृति की रक्षा और पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।
मंदिर में सुबह से ही भक्ति का उत्साह नजर आ रहा था। भोपाल के अलावा आसपास से भी यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुुंचे थे। इस दौरान आचार्यश्री की अष्ट दृव्य से आराधना की गई। शहर के विभिन्न मंदिर समितियां, महिला मंडल, पाठशाला, गुुरु भक्त परिवार आदि ने भी अष्ट दृव्य अर्पित किए। मुनि संघ, आर्यिका संघ द्वारा आचार्यश्री की परिक्रमा की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। प्रकृति हमारी सबसे बड़ी संपदा इस मौके पर आचार्य विनम्र सागर ने कहा कि पूजा पाठ करना ही धर्म नहीं है, बल्कि सबसे बड़ा धर्म है हमारी सबसे बड़ी संपदा जलवायु और हरियाली प्रकृति की रक्षा करना, पर्यावरण की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि लौकिक ज्ञान तो स्वयं को तारता है पर केवल्य ज्ञान संसार रूपी समुद्र को पार करता है । इस मौके पर मौजूद लोगों ने भी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में भोपाल के अलावा बाहर से भी कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / पर्यावरण की रक्षा सबसे बड़ा धर्म, सामूहिक पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.