scriptमोदी को लेकर प्रसिद्ध ज्योतिषियों ने कर दी इतनी बड़ी भविष्यवाणी, 2019 के चुनाव में इतनी सीटे मिलेगी भाजपा को.. | pm modi ki kundli in hindi 2019 | Patrika News
धर्म-कर्म

मोदी को लेकर प्रसिद्ध ज्योतिषियों ने कर दी इतनी बड़ी भविष्यवाणी, 2019 के चुनाव में इतनी सीटे मिलेगी भाजपा को..

मोदी को लेकर प्रसिद्ध ज्योतिषियों ने कर दी इतनी बड़ी भविष्यवाणी, 2019 के चुनाव में इतनी सीटे मिलेगी भाजपा को..

Mar 10, 2019 / 01:20 pm

Shyam

pm modi ki kundli

मोदी को लेकर प्रसिद्ध ज्योतिषियों ने कर दी इतनी बड़ी भविष्यवाणी, 2019 के चुनाव में इतनी सीटे मिलेगी भाजपा को..

चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी रहेंगे या जाएंगे
देश में चारों ओर जनता का एक ही स्वर सुनाई दे रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव का परिणाम इस बार क्या होगा, किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी, कौन सी पार्टी बनाई अपनी सरकार और देश की गद्दी पर कौन बैठेगा । अधिकतर लोगों की सोच वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर हैं की क्या ये दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे या फिर कोई और.. ऐसे में देश के कई प्रसिद्ध ज्योतिषियों ने मोदी की वर्तमान कुंडली का आक्लन करके उनके बारे में कर दी इतनी बड़ी भविष्यवाणी । भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. अरविंद तिवारी ने पत्रिका डॉट कॉंम को प्रधानमंत्री मोदी की कुंडली में वर्तमान में ग्रहों की चाल के अनुसार बताया कि 2019 में भाजपा को कुल इतनी सीटे मिलेगी….और मोदी….

ज्योतिषाचार्य पं. अरविंद तिवारी नरेंद्र मोदी की वर्तमान कुंडली का विश्लेषण कर बताया कि- नरेंद्र मोदी तुला लग्न वृश्चिक राशि के जातक है, इनकी कुंडली में वर्तमान ग्रहों का फेरबदल होना तय है जिसमें प्रमुख रुप से ग्रह जो परिवर्तन हो रहे हैं-वे इस प्रकार है- राहु क्रमशः मिथुन में, केतु धनु में और गुरु अप्रैल माह में वक्री होने जा रहे हैं । वहीं शनि भी अब धनु में वक्री हो जाएंगे जिसके चलते नरेंद्र मोदी की कुंडली के ग्रह अधिक प्रभावशाली महान फल दायक हो जायेंगे ।

इन ग्रहों की बदौलत नरेंद्र मोदी एक बार पुनः भाजपा के नेतृत्व में हिंदुस्तान में अपनी सरकार बनायेंगे । यह सरकार भी बहुमत वाली सरकार होगी जिसमें भारतीय जनता पार्टी का वर्चस्व होगा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक बार पुनः 275 से ज्यादा सीटों के साथ लोकसभा चुनाव में विजयी होगी, और मई 2019 में एक बार पुनः वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोबारा भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ अवश्य लेंगे ।

pm modi ki kundli

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / मोदी को लेकर प्रसिद्ध ज्योतिषियों ने कर दी इतनी बड़ी भविष्यवाणी, 2019 के चुनाव में इतनी सीटे मिलेगी भाजपा को..

ट्रेंडिंग वीडियो