भाद्रपद एकादशी तिथि का प्रारंभः शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को रात 10.30 बजे भाद्रपद एकादशी तिथि का समापनः शनिवार 14 सितंबर 2024 को रात 8.41 बजे उदया तिथि में परिवर्तिनी एकादशीः शनिवार 14 सितंबर 2024
पारण का समय (व्रत तोड़ने का) समयः 15 सितंबर को सुबह 06:06 बजे से सुबह 08:34 बजे तक
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समयः 15 सितंबर रात 06:12 बजे तक ये भी पढ़ेंः Anant Chaturdashi 2024: अनंत चतुर्दशी व्रत से विवाह की बाधा होती है दूर, जानें तिथि, पूजा मुहूर्त, महत्व और शुभ योग
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समयः 15 सितंबर रात 06:12 बजे तक ये भी पढ़ेंः Anant Chaturdashi 2024: अनंत चतुर्दशी व्रत से विवाह की बाधा होती है दूर, जानें तिथि, पूजा मुहूर्त, महत्व और शुभ योग
परिवर्तिनी एकादशी पर योग
सर्वार्थ सिद्धि योगः 14 सितंबर रात 08:32 बजे से 15 सितंबर सुबह 06:06 बजे तक रवि योगः सुबह 06:06 बजे से रात 08:32 बजे तक… तो इस दिन रखें एकादशी व्रत
कभी-कभार एकादशी व्रत लगातार दो दिन पड़ता है। ऐसे में पहले दिन गृहस्थों और स्मार्त लोगों को एकादशी व्रत रखना चाहिए। जबकि दूसरे दिन वाली एकादशी को दूजी एकादशी कहते हैं। इस दिन संन्यासी, वैष्णव, विधवा और मोक्ष प्राप्ति के इच्छुक श्रद्धालु व्रत रखते हैं। ये भी पढ़ेंः Shiv Ji Ki Aarti: शिव जी की आरती, ओम जय शिव ओंकारा
परिवर्तिनी एकादशी का महत्व
परिवर्तिनी एकादशी चातुर्मास में आता है, इस व्रत को रखने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं। अक्षय पुण्य और जाने अनजाने किए गए पाप से मुक्ति मिलती है। इस व्रत को रखने से भगवान विष्ण भक्त की आर्थिक कठिनाइयों को दूर करते हैं, उसके जीवन में सुख शांति आती है। जीवन के सभी कष्ट से छुटकारा मिल जाता है। इस साल परिवर्तिनी एकादशी पर रवि योग का भी संयोग है। इस योग में व्रत और पूजा पाठ करने से मनचाहा फल प्राप्त होता है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी है, जो सभी मनोकामना पूर्ति वाला शुभ योग है।