धर्म-कर्म

चमत्कारी उपाय : नवग्रहों की शांति केवल इस एक उपाय से शीघ्र हो जाती हैं…

एक, दो नहीं बल्कि सभी नवग्रहों की शांति केवल इस एक उपाय से शीघ्र हो जाती हैं…

Dec 28, 2018 / 04:21 pm

Shyam

चमत्कारी उपाय : नवग्रहों की शांति केवल इस एक उपाय से शीघ्र हो जाती हैं…

अगर किसी की जन्मकुंडली में कोई एक भी अशुभ ग्रह बैठ जाएं तो व्यक्ति का जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है, उसके सारे काम ना चाहते हुए भी उलटे ही होते है । कभी कभी तो एक दो नहीं बल्कि सारे नवग्रहों की एक एक करके अलग अलग शांति करना पड़ना हैं तब जाकर थोड़ा बहुत कुछ ठीक हो पाता हैं, और उसमें खर्च भी बहुत हो जाता है । नवग्रह संहिता के अनुसार केवल एक नवग्रह चालीसा का शनिवार से शुरू करके नियमित पाठ किया जाये तो व्यक्ति के जीवन की सारी बाधायें सदैव के लिए दूर हो जाती हैं ।

।। अथ नवग्रह चालीसा ।।


॥ दोह॥
श्री गणपति ग़ुरुपद कमल, प्रेम सहित सिरनाय ।
नवग्रह चालीसा कहत, शारद होत सहाय जय ।।
जय रवि शशि सोम बुध, जय गुरु भृगु शनि राज ।
जयति राहू अरु केतु ग्रह, करहु अनुग्रह आज ।।

 

 

॥ चौपाई ॥
।। श्री सूर्य स्तुति ।।
प्रथमही रवि कहं नावों माथा । करहु कृपा जन जानि अनाथा ।
हे आदित्य दिवाकर भानु । मै मति मन्द महा अज्ञानु ।।
अब निज जन कहं हरहु क्लेशा । दिनकर द्वादश रूप दिनेशा ।।
नमो भास्कर सूर्य प्रभाकर । अर्क मित्र अघ मोघ क्षमाकर ।।

 

 

।। श्री चंद्र स्तुति ।।
शशि मयंक रजनी पति स्वामी । चंद्र कलानिधि नमो नमामि ।।
राकापति हिमांशु राकेशा । प्रणवत जन तन हरहु कलेशा ।।
सोम इंदु विधु शान्ति सुधाकर । शीत रश्मि औषधि निशाकर ।।
तुम्ही शोभित सुंदर भाल महेशा । शरण शरण जन हरहु कलेशा ।।

 

 

।। श्री मंगल स्तुति ।।
जय जय मंगल सुखा दाता । लोहित भौमादिक विख्याता ।।
अंगारक कुंज रुज ऋणहारि । करहु दया यही विनय हमारी ।।
हे महिसुत छितिसुत सुखराशी । लोहितांगा जय जन अघनाशी ।।
अगम अमंगल अब हर लीजै । सकल मनोरथ पूरण कीजै ।।

 

 

।। श्री बुध स्तुति ।।
जय शशि नंदन बुध महाराजा । करहु सकल जन कहॅ शुभ काजा ।।
दीजै बुद्धिबल सुमति सुजाना । कठिन कष्ट हरी करी कल्याणा ।।
हे तारासुत रोहिणी नंदन । चंद्र सुवन दु:ख द्वंद निकन्दन ।।
पूजहु आस दास कहूँ स्वामी । प्रणत पाल प्रभु नमो नमामि ।।

 

 

।। श्री बृहस्पति स्तुति ।।
जयति जयति जय श्री गुरु देवा । करहु सदा तुम्हरी प्रभु सेवा ।।
देवाचार्य तुम देव गुरु ज्ञानी । इन्द्र पुरोहित विद्या दानी ।।
वाचस्पति बागीश उदारा । जीव बृहस्पति नाम तुम्हारा ।।
विद्या सिन्धु अंगीरा नामा । करहु सकल विधि पूरण कामा ।।

 

 

।। श्री शुक्र स्तुति ।।
शुक्र देव पद तल जल जाता । दास निरंतर ध्यान लगाता ।।
हे उशना भार्गव भृगु नंदन । दैत्य पुरोहित दुष्ट निकन्दन ।।
भृगुकुल भूषण दूषण हारी । हरहु नैष्ट ग्रह करहु सुखारी ।।
तुही द्विजवर जोशी सिरताजा । नर शरीर के तुम्हीं राजा ।।
 

 

।। श्री शनि स्तुति ।।
जय श्री शनि देव रवि नंदन । जय कृष्णो सौरी जगवन्दन ।।
पिंगल मन्द रौद्र यम नामा । वप्र आदि कोणस्थ ललामा ।।
वक्र दृष्टी पिप्पल तन साजा । क्षण महॅ करत रंक क्षण राजा ।।
ललत स्वर्ण पद करत निहाला । हरहु विपत्ति छाया के लाला ।।
 

 

।। श्री राहू स्तुति ।।
जय जय राहू गगन प्रविसइया । तुम्ही चंद्र आदित्य ग्रसईया ।।
रवि शशि अरि सर्वभानु धारा । शिखी आदि बहु नाम तुम्हारा ।।
सैहिंकेय तुम निशाचर राजा । अर्धकार्य जग राखहु लाजा ।।
यदि ग्रह समय पाय कहिं आवहु । सदा शान्ति और सुखा उपजवाहू ।।
 

।। श्री केतु स्तुति ।।
जय श्री केतु कठिन दुखहारी । करहु सृजन हित मंगलकारी ।।
ध्वजयुक्त रुण्द रूप विकराला । घोर रौद्रतन अधमन काला ।।
शिखी तारिका ग्रह बलवाना । महा प्रताप न तेज ठिकाना ।।
वाहन मीन महा शुभकारी । दीजै शान्ति दया उर धारी ।।
 

।। नवग्रह शान्ति फल ।।
तीरथराज प्रयाग सुपासा । बसै राम के सुंदर दासा ।।
ककरा ग्राम्हीं पुरे-तिवारी । दुर्वासाश्रम जन दुख हारी ।।
नव-ग्रह शान्ति लिख्यो सुख हेतु । जन तन कष्ट उतारण सेतु ।।
जो नित पाठ करै चित लावे । सब सुख भोगी परम पद पावे ।।
 

॥ दोहा ॥
धन्य नवग्रह देव प्रभु, महिमा अगम अपार ।
चित्त नव मंगल मोद गृह, जगत जनन सुखद्वारा ।।

**********************
यह चालीसा नावोग्रह, विरचित सुन्दरदास ।
पढ़त प्रेमयुक्त बढ़त सुख, सर्वानन्द हुलास ।।
॥ इति श्री नवग्रह चालीसा समाप्त ॥

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / चमत्कारी उपाय : नवग्रहों की शांति केवल इस एक उपाय से शीघ्र हो जाती हैं…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.