दरअसल वास्तु शास्त्र में माना गया है कि घर में कोई बीमार है और उसकी दवाएं सही दिशा में नहीं रखी जा रही हैं, तो इससे बीमारी खत्म होने का नाम ही नहीं लेतीं। यानी दवाएं मरीज को फायदा ही नहीं पहुंचातीं। ऐसे में दवाओं को रखने के लिए भी वास्तु के मुताबिक दिशा का ख्याल रखना जरूरी है। इस लेख में जानें आखिर कहां या कौन सी दिशा में रखनी चाहिएं दवाएं…
– वास्तु शास्त्र के मुताबिक दवाओं को कभी भी दक्षिण-पूर्व दिशामें न रखें। इस दिशा में दवा रखने से बीमारी लंबे समय तक बनी रहती है। वहीं आपको शारीरिक और आर्थिक हानि झेलनी पड़ती है।
– दवाओं को कभी भी अपने सिरहाने या फिर बिस्तर के आसपास न रखें। इससे राहु-केतु का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
– दवाओं को कभी भी पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए। इससे बीमारी गंभीर रूप ले सकती है। वहीं मरीज को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यह है दवाइयां रखने की सही दिशा
दवाएं हमेशा घर की उत्तर दिशा में रखें। दवाओं के लिए इस दिशा को शुभ दिशा कह सकते हैं। इसलिए इस दिशा में दवाएं रखें, फस्र्ट एड का बॉक्स भी इसी दिशा में रखना चाहिए।