मातृ नवमी श्राद्ध के दिन घर पुत्रवधुएं विशेषकर उपवास रखती हैं, क्योंकि इस श्राद्ध को सौभाग्यवती श्राद्ध भी कहा जाता है । शास्त्रों के अनुसार नवमी का श्राद्ध करने पर श्राद्धकर्ता को धन, संपत्ति व ऐश्वर्य प्राप्त होता है तथा सौभाग्य सदा बना रहता है । अगर इस दिन जरूरतमंद गरीबों को या सतपथ ब्राह्मणों को भोजन करने से सभी मातृ शक्तियों का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं ।
इस प्रकार करें मातृ नवमी का श्राद्ध
1- सुबह नित्यकर्म से निवृत्त होकर घर की दक्षिण दिशा में हरा वस्त्र बिछाएं ।
2- सभी पूर्वज पित्रों के चित्र (फोटो) या प्रतिक रूप में एक सुपारी हरे वस्त्र पर स्थापित करें ।
3- पित्रों के निमित्त, तिल के तेल का दीपक जलाएं, सुघंधित धूप करें, जल में मिश्री और तिल मिलाकर तर्पण भी करें ।
4- परिवार की पितृ माताओं को विशेष श्राद्ध करें, एवं एक बड़ा दीपक आटे का बनाकार जलायें ।
5- पितरों की फोटो पर गोरोचन और तुलसी पत्र समर्पित करें ।
6- श्राद्धकर्ता कुशासन पर बैठकर भागवत गीता के नवें अध्याय का पाठ भी करें ।
7- गरीबों या ब्राह्मणों को लौकी की खीर, पालक, मूंगदाल, पूड़ी, हरे फल, लौंग-इलायची तथा मिश्री के साथ भोजन दें ।
8- भोजन के बाद सभी को यथाशक्ति वस्त्र, धन-दक्षिणा देकर उनको विदाई करें ।
9- पितृ पक्ष श्राद्ध, पार्वण श्राद्ध है और इसे संपन्न करने का शुभ समय कुटुप मुहूर्त और रोहिणा होता है । मुहूर्त के शुरु होने के बाद अपराह्रन काल के खत्म होने के मध्य किसी भी समय श्राद्ध क्रिया संपन्न किया जा सकता हैं । श्राद्ध के अंत में तर्पण भी किया जाता है ।
मातृ नवमी श्राद्ध का शुभ समय – 3 अक्टूबर 2018, सूर्योदय काल से दोपहर 3 बजकर 56 मिनट तक
कुतुप मुहूर्त – 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 40 तक ।
रोहिणा मुहूर्त – 12 बजकर 40 मिनट से 1 बजकर 29 मिनट तक ।
अपराह्रन काल – 1 बजकर 29 मिनच से 3 बजकर 56 मिनट तक ।