विवाह रेखा (Vivah Rekha)
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्याक्ति के हाथ की लकीरों का पढ़ के उसके भूत, भविष्य और वर्तमान का पता लग जाता है। इसके साथ ही व्यक्ति के करियर और सेहत के बारे में भी पता लग जाता है। आजकल दुनिया के हर व्यक्ति के मन में होता है अपने लाइफ पार्टनर के बारे में जानने की इच्छा इसके साथ ही सभी जानना भी चाहते हैं उनकी शादी लव होगी या फिर अरेंज। आइए जानते क्या आपकी किस्मत में हैं दो शादियां। यह भी पढ़ेः क्यों मिला शनिदेव को अपने पिता से अधिक प्रतापी होने का वरदान, जानें पापों से मुक्ति दिलाने वाली कथा
1.क्या हैं विवाह रेखा (What is marriage line)
हस्तररेखा के अनुसार छोटी उंगली के नीचे और हृदय रेखा के ऊपर हाथ के बाहरी भाग से प्रारंभ होकर बुध पर्वत की ओर जाती हुई रेखा को ‘विवाह रेखा’ कहते हैं। हथेली में इस रेखा की संख्या और इसकी बनावट से आपकी शादी और प्रेम से जुड़ीं जानकारियां होती हैं।2. विवाह रेखा का रंग लाल गुलाबी होने का संकेत (Indication of the color of marriage line being red pink)
हस्तरेखा के अनुसार अगर आपकी भी हथेली में शुरुआत में विवाह रेखा साफ नजर नहीं आ रही, लेकिन आगे की तरफ जाते-जाते गुलाबी और गहरी होती जाती है, तो इसका मतलब है कि आपके वैवाहिक जीवन में पहले उत्साह की कमी रहेगी। इसके साथ ही बाद में दोनों का रिश्ता गहरा और मजबूत हो जाएगा।3. विवाह रेखा गहरी होने का मतलब (Meaning of deep marriage line)
अगर आपकी भी विवाह रेखा साफ और गहरी है, तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ मानी जाती है। खाकर जब चंद्र पर्वत से कोई रेखा निकलकर भाग्य रेखा से जाकर मिले। ऐसा होने पर व्यक्ति की धनवान परिवार में विवाह और ससुराल से भरपूर सहयोग का संकेत माना जाता है। यह भी पढ़ेः केदारनाथ नाम का इतिहास से लेकर तमाम खास बातें, जो Kedarnath Yatra पर जाने से पहले पता होनी चाहिए
4. विवाह रेखा एक से अधिक होने का मतलब (Meaning of having more than one marriage line)
हस्तरेखा के अनुसार अगर आपकी भी हथेली में एक से अधिक रेखाएं है तो इसका मतलब है कि आपके एक से ज्यादा विवाह होने के संकेत हैं। इसके साथ ही यह रेखा इस बात की भी प्रतीक है कि आपके एक या दो से ज्यादा गंभीर प्रेम संबध बन सकते हैं। डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।