धर्म-कर्म

जाने मार्च 2019 के प्रमुख व्रत, पर्व और त्यौहार के दिन और तिथि

मार्च 2019 के प्रमुख व्रत, पर्व और त्यौहार

Feb 28, 2019 / 12:34 pm

Shyam

जाने मार्च 2019 के प्रमुख व्रत, पर्व और त्यौहार के दिन और तिथि

इस बार साल 2019 में मार्च का महीना महादेव की महाशिवरात्रि के रंगों का पर्व होली के साथ अनेक प्रमुख व्रत एवं पर्व त्यौहार लेकर आया हैं । फाल्गुन माह की रंगीली होली तो इसी माह मां दुर्गा, एवं भगवान श्रीराम के जन्म का पवित्र चैत्र माह भी वातावरण को खुशियों के बहार लेकर आ रहा हैं । जाने 1 मार्च से लेकर 31 मार्च तक हिन्दू धर्म के अलावा अन्य धर्मों के भी सभी महत्वपूर्ण व्रत, त्यौहारी की तिथियां ।


मार्च 2019 के व्रत, पर्व और त्यौहार

 

– 2 मार्च दिन शनिवार को विजया एकादशी तिथि है ।

– 3 मार्च दिन रविवार को प्रदोष व्रत है ।

– 4 मार्च दिन सोमवार को महादेव की महाशिवरात्रि का प्रमुख महापर्व हैं ।

– 6 मार्च दिन बुधवार को फाल्गुन मास की अमावस्या तिथि एवं दर्श अमावस्या है ।

– 8 मार्च दिन शुक्रवार को चन्द्र दर्शन, फुलैरा दूज एवं रामकृष्ण जयन्ती है ।

– 10 मार्च दिन रविवार को विनायक चतुर्थी तिथि है ।


– 12 मार्च दिन मंगलवार को स्कन्द षष्ठी एवं मासिक कार्तिगाई है ।

– 13 मार्च दिन बुधवार को अष्टाह्निका विधान प्रारम्भ होगा एवं रोहिणी व्रत है ।

– 14 मार्च दिनन गुरुवार को मासिक दुर्गाष्टमी एवं कारादाइयन नौम्बू है ।

– 15 मार्च दिन शुक्रवार को मीन संक्रान्ति है ।

– 17 मार्च दिन रविवार को आमलकी एकादशी तिथि है ।


– 18 मार्च दिन सोमवार नरसिंह द्वादशी एवं प्रदोष व्रत है ।

– 20 मार्च दिन बुधवार को चौमासी चौदस, छोटी होली, होलिका दहन, पूर्णिमा उपवास, हजरत अली का जन्मदिन है ।

– 21 मार्च दिन गुरुवार को होली, फाल्गुन पूर्णिमा, लक्ष्मी जयन्ती, चैतन्य महाप्रभु जयन्ती एवं पैन्गुनी उथिरम है ।

– 22 मार्च दिन शुक्रवार को चैत्र मास प्रारम्भ होगा, (उत्तर), भाई दूज एवं गुड फ्राइडे है ।

– 23 मार्च दिन शनिवार को छत्रपति शिवाजी जयन्ती है ।

– 24 मार्च दिन रविवार को संकष्टी चतुर्थी एवं ईस्टर है ।


– 25 मार्च दिन सोमवार को रंग पंचमी का पर्व हैं ।

– 27 मार्च दिन बुधवार को मां शीतला सप्तमी है ।

– 28 मार्च दिन गुरुवार को बसोड़ा, शीतला अष्टमी एवं कालाष्टमी है ।

– 31 मार्च दिन रविवार को पापमोचिनी एकादशी तिथि है ।


****************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / जाने मार्च 2019 के प्रमुख व्रत, पर्व और त्यौहार के दिन और तिथि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.