धर्म-कर्म

लड़का-लड़की दोनों का मांगलिक दोष हो जाएगा दूर, केवल एक बार कर लें ये सरल उपाय

manglik dosh se mukti ke upay : लड़का-लड़की दोनों के मांगलिक दोष हो जाएगा दूर, केवल एक बार कर लें ये सरल उपाय

Nov 19, 2019 / 01:33 pm

Shyam

लड़का-लड़की दोनों के मांगलिक दोष हो जाएगा दूर, केवल एक बार कर लें ये सरल उपाय

कुछ लड़के-लड़कियों की कुंडली में मांगलिक दोष ( manglik dosh ) होने के कारण उनके शादी विवाह कार्य में देरी होती है या अन्य बाधाएं आती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी जातक की कुंडली में मंगल का अधिक प्रभावी होना ही मांगलिक दोष कहलाता है। कुछ लोग तो इसके उपचार के लिए तरह-तरह के उपाय भी करते हैं जिसे कुछ लोगों को लाभ भी होता है। अगर मांगलिक दोष से मुक्ति पाना चाहते है तो ये सरल उपाय जरूर करें।

 

कुंभ राशि वाले पहने ये रत्न, हर बाधा होगी दूर, चमकेगा भाग्य

 

अगर किसी लड़के-लड़की की कुंडल के लग्न, चतुर्थ, सप्तम, आठवें या बाहरवें भाव में हो तो मंगल दोष होता है, जिसे मांगलिक दोष कहा जाता है। अगर मंगल का लग्न आठवें भाव में होता है, तब ये बहुत ही गंभीर माना जाता है, मांगलिक दोष की समस्या सबसे ज्यादा तब सामने आती है, जब किसी परिवार में शादी विवाह की बात शुरू होती है तब। क्योंकि ऐसा कहा जाता है की मांगलिक लड़के की शादी केवल मांगलिक लड़की और मांगलिक लड़की की शादी मांगलिक लड़के से ही होती है, नहीं तो आने वाले भविष्य में उनका वैवाहिक जीवन कठिनाइयों से भर जाता है।

 

पति-पत्नी की दूरिया हो जाएगी खत्म, केवल 7 दिन कर लें इस मंत्र का जप

 

मांगलिक दोष से मुक्ति के उपाय

1- अगर कोई लड़की मांगलिक है तो उसके मांगलिक दोष निवारण हेतु उसका पीपल विवाह, कुंभ विवाह, शालिग्राम विवाह आदि करने के बाद मंगल यंत्र का पूजन करने से इस दोष का प्रभाव कम हो जाता है।

2- ज्योतिष के अनुसार कभी कभी 28 वर्ष की उम्र के बाद मांगलिक दोष अपने आप ही खत्म हो जाता है। यदि मंगल मेष, कर्क, वृश्चिक, या मकर राशि हो तो भी मंगल दोष खत्म हो जाता है।

3- अगर जन्म कुंडली में मंगल दोष हो, लेकिन शनि मंगल पर दृष्टिपात करें, तो मंगल दोष खत्म हो जाता है। मकर लग्न में मकर राशि का मंगल और सप्तम स्थान में कर्क राशि का चंद्र हो तो मंगल दोष खत्म हो जाता है।

 

इन 5 सिद्ध मंत्रों का जप दिखाता है तुरंत चमत्कार, जो चाहो मिलता है

4- मांगलिक व्यक्ति की कुंडली के सामने मंगल वाले स्थान को छोड़ कर दूसरे स्थानों में पाप ग्रह हों तो दोष खत्म हो जाता है। उसे फिर मांगलिक दोष रहित माना जाता है और केंद्र में चंद्रमा 1, 4, 7, 10 वें भाव में हो तो मांगलिक दोष पूरी तरह से दूर हो जाता है।

5- मंगल यंत्र का उपयोग विशेष परिस्थिति में ही करना चाहिए, देरी से विवाह, संतान उत्पन्न की समस्या, तलाक, दाम्पत्य सुख में कमी एवं कोर्ट केस इत्या‍दि में ही इसका उपयोग करना चाहिए। किसी भी छोटे कार्य के लिए मंगल यंत्र का उपयोग करना वर्जित होता है।

*************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / लड़का-लड़की दोनों का मांगलिक दोष हो जाएगा दूर, केवल एक बार कर लें ये सरल उपाय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.