धर्म-कर्म

Mangalwar Ke Upay: आज मंगलवार के दिन मकर संक्रांति के पर्व पर, हनुमान जी को ऐसे करें प्रसन्न

Mangalwar ke Upay: मकर संक्रांति के त्योहार पर हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने का विशेष अवसर है। इन उपायों को अपनाकर आप उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

जयपुरJan 14, 2025 / 08:57 am

Sachin Kumar

Mangalwar Upay: 14 जनवरी यानि आज मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में यह बहुत महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे भगवान सूर्य की उपासना और दान-पुण्य के लिए जाना जाता है। इस पवित्र अवसर पर हनुमान जी को प्रसन्न करना बेहद लाभकारी सिद्ध होगा।
हनुमान जी को जीवन में सुख-समृद्धि और बल-बुद्धि के दाता कहा जाता है। इसके साथ ही इन्हें शक्ति, भक्ति और समर्पण का प्रतीक माना जाता है। यहां हम आपको मकर संक्रांति पर हनुमान जी को प्रसन्न करने के कुछ विशेष उपाय बता रहे हैं।

हनुमान चालीसा का पाठ करें (Recite Hanuman Chalisa)

मकर संक्रांति के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें और हनुमान जी के समक्ष दीपक जलाकर “हनुमान चालीसा” का पाठ करें। इससे जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होंगी।

लाल वस्त्र और सिंदूर चढ़ाएं (Offer red clothes and vermilion)

हनुमान जी को लाल रंग बहुत प्रिय है। इस दिन उनके चरणों में लाल रंग का वस्त्र, सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं। यह उपाय उन्हें प्रसन्न करने के लिए अत्यधिक प्रभावी है।

गुड़ और चने का भोग लगाएं (Offer jaggery and gram)

मकर संक्रांति पर हनुमान जी को गुड़ और भुने हुए चने का भोग लगाना बहुत शुभ माना जाता है। इसे बाद में प्रसाद स्वरूप बांटें। इससे आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।

हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें (Chant the mantras of Hanumanji)

मकर संक्रांति के दिन हनुमान जी के मंत्रों का जाप करना अति लाभकारी होता है। निम्न मंत्र का जाप करें:
ॐ हं हनुमते नमः
इस मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

तुलसी और चमेली के फूल चढ़ाएं (Offer basil and jasmine flowers)

हनुमान जी को तुलसी और चमेली के फूल विशेष प्रिय हैं। मकर संक्रांति के दिन उनकी मूर्ति पर ये फूल अर्पित करें। इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और शांति आएगी।

दान-पुण्य करें (do charity)

मकर संक्रांति के अवसर पर जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र और धन का दान करें। यह हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे सरल और प्रभावी उपाय है।

हनुमान जी की आरती करें (perform aarti of hanuman ji)

संध्या के समय हनुमान जी की आरती करें। श्री हनुमान आरती का गायन करें और उन्हें प्रसाद अर्पित करें।
यह भी पढ़ें
Makar Sankranti 2025:

मकर संक्रांति का पर्व आज, इन मंत्रों के साथ सूर्य देव को दें अर्घ्य


Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Mangalwar Ke Upay: आज मंगलवार के दिन मकर संक्रांति के पर्व पर, हनुमान जी को ऐसे करें प्रसन्न

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.