2019 से पहले ऐसा महासंयोग साल 2012 की महाशिवरात्रि भी सोमवार के दिन ही आई थी, और अब इसके बाद 2020 में यानी की ऐसा शुभ संयोग महाशिवरात्रि पर नौ वर्षों बाद बनेगा । सोमवार के दिन शिवरात्रि का होना शुभफलदायी माना जाता है जिनका चन्द्रमा, शुक्र, राहु खराब हो उनके लिए शिव पूजा विशेष फलदायी होगी वहीं जिन बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है, विवाह नहीं हो रहा हो तथा हर तरह की मनोकामना महाशिवरात्रि पर पांच महापूजा करने से विशेष पुण्य फलदायी होगी ।
सोमवार के दिन महाशिवरात्रि आने से इसका महत्व और बढ़ गया है । यही नहीं इस दिन भक्तों के कष्टों का निवारण हो जाता है । सोमवार के दिन महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़ी धूमधाम से भारत ही दुनिया के कई देशों में भी मनाया जाता । इस दिन भगवान शिव एवं पार्वती जी का विवाह हुआ था इसलिए इस दिन को महाशिवरात्रि के पर्व के रूप में मनाया जाता है । इस दिन भारत के मुख्य बारह ज्योर्तिलिंगों के साथ सभी शिवालय भी पूर्ण रात्रि दर्शनार्थ हेतु खुले रहते है ।
इस दिन के व्रत का शुभारंभ सर्वार्थसिद्धि योग में रहेगा । प्रात: स्नान के बाद व्रतधारी घर एवं शिवालयों में शिवजी की पूजा-पाठ, अभिषेक एवं आराधना जरूर करें । इस दिन कई जगह शिव बारात भी निकाली जाती हैं । श्रद्धालु भक्त रात्रि जागरण भी करते हैं । इस दिन के व्रत उपवास के भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होकर हर भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं ।