scriptबगलामुखी माता का यह चमत्कारी मंत्र करता है हर इच्छा पूरी | Maa Baglamukhi Siddhi Mantra Jaap in hindi | Patrika News
धर्म-कर्म

बगलामुखी माता का यह चमत्कारी मंत्र करता है हर इच्छा पूरी

Maa Baglamukhi Siddhi Mantra Jaap : बगलामुखी माता का यह चमत्कारी मंत्र करता है हर इच्छा पूरी

Nov 13, 2019 / 01:57 pm

Shyam

बगलामुखी माता का यह चमत्कारी मंत्र करता है हर इच्छा पूरी

बगलामुखी माता का यह चमत्कारी मंत्र करता है हर इच्छा पूरी

बगलामुखी माता को तंत्र की देवी भी कहा जाता है, जो भी माँ बगलामुखी की शरण में जाते हैं माता उनकी सभी कामनाएं पूरी कर देती है। अगर किसी के जीवन में अभाव, कष्ट, दरिद्रा या अन्य कोई समस्या हो तो उनके मुक्ति पाने के लिए बगलामुखी माता के इस सिद्ध तांत्रिक मंत्र का जप करने से सभी इच्छाएं पूरी होने लगती है।

संबंधित खबरें

बगलामुखी माता का यह चमत्कारी मंत्र करता है हर इच्छा पूरी

बगलामुखी मन्त्र जप के नियम

बगलामुखी मन्त्र के प्रारंभ में ह्री या ह्लीं दोनों में से किसी भी बीज का प्रयोग किया जा सकता है। ह्रीं शब्द तब ही लगायें जब आपका धन किसी शत्रु ने हड़प लिया है और ह्लीं का प्रयोग शत्रु को पूरी तरह से परास्त करने के लिए ही करें। इससे शत्रु को वश में करने की अद्भुत शक्ति मिलती है, लेकिन यह सब एक दो दिन में नहीं होगा बल्कि इसके लिए संकल्प लेकर कम से कम 40 दिन का विशेष अनुष्ठान करने का नियम है। समस्या से छूटकारा पाने के लिए माँ बगलामुखी जप के समय पूर्ण श्रद्धा और विशवास माता पर रखें।

बगलामुखी माता का यह चमत्कारी मंत्र करता है हर इच्छा पूरी

बगलामुखी मात बीज मंत्र

ॐ ह्रीं बगलामुखी सर्व दुष्टानाम वाचं मुखम पदम् स्तम्भय। जिव्हां कीलय बुद्धिम विनाशय ह्रीं ॐ स्वाहा।।

कामना पूर्ति के लिए- उपरोक्त मंत्र का जप 40 दिनों तक तक 108 बार सुबह शाम करने से माता बगलामुखी सभी मनवांछित कामनाएं पूरी कर देती है।

बगलामुखी माता का यह चमत्कारी मंत्र करता है हर इच्छा पूरी

शत्रु से मुक्ति के लिए- अगर कोई शत्रु परेशान कर रहा और उससे आप मुक्ति पाना चाहते हो तो 40 दिनों तक उसी भाव से इस मंत्र का 108 बार जप करने से शत्रु से मुक्ति मिल जाता है। ॐ ह्लीं बगलामुखी अमुक (शत्रु का नाम लें ) दुष्टानाम वाचं मुखम पदम स्तम्भय स्तम्भय। जिव्हां कीलय कीलय बुद्धिम विनाशय ह्लीं ॐ स्वाहा।।

बगलामुखी माता का यह चमत्कारी मंत्र करता है हर इच्छा पूरी

जिस भी इच्छी की पूर्ति के लिए बगलामुखी माता के उक्त मंत्र का जप करें, जप से विधिवत माँ बगलामुखी का पूजन करें। एवं निश्चित संख्या में जप पूरा होने के बाद गाय के शुद्ध घी से 251 बार हवन करें। हवन में आम, पलाश, गुलर आदि का समिधाओं का उपयोग करें।

************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / बगलामुखी माता का यह चमत्कारी मंत्र करता है हर इच्छा पूरी

ट्रेंडिंग वीडियो