धर्म-कर्म

ये हैं लोहड़ी पर्व मनाने का धार्मिक महत्व, 13 जनवरी 2019

ये हैं लोहड़ी पर्व मनाने का धार्मिक महत्व, 13 जनवरी 2019

Jan 09, 2019 / 02:17 pm

Shyam

ये हैं लोहड़ी पर्व मनाने का धार्मिक महत्व, 13 जनवरी 2019

भारत देश अनेकता में एकता का देश है और यहाँ सभी त्यौहार पारम्परिक तरीके से मनाये जाते हैं । ऐसा ही एक बड़ा पर्व हैं लोहड़ी पर्व जो जनवरी माह में मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले मनाया जाता हैं । इस पर्व को पंजाब सहित पूरे उत्तर भारत में बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं । इस साल पौष महीने की आखिरी रात यानी की 13 जनवरी 2019 को मनाया जायेगा । जाने आखिर क्यों और कैसे मनाया जाता हैं लोहड़ी पर्व ।

 

लोहड़ी नाम सुनते ही भांगड़ा, गिद्धा, मूंगफली और रेवड़ी की याद आने लगती हैं । पौष माह में पड़ने वाली कड़ाके की सर्दी से बचने और आपस में भाईचारे एवं अग्नि का सुकून लेने के लिए यह त्यौहार मनाया जाता हैं । लोहड़ी पर्व का संबंध नई फसल से भी है, इसी समय गेंहू और सरसों की फसलें अपने अंतिम चरण पर होती हैं, चारों तरफ किसानों के खेतों में गेंहू, सरसों और चना, मसूर की फसलें लहराती नजर आती हैं । पूरे उत्तर भारत और खासकर पंजाब में बहुत ही धुम धाम से इस लोहड़ी पर्व को मनाया जाता हैं । इस दिन लोग अपने घरों एवं चौराहों के बाहर लोहड़ी जलाते हैं । आग का घेरा बनाकर दुल्ला भट्टी जो की एक योद्धा की कहानी सुनते सुनाते हुए रेवड़ी, मूंगफली और लावा का प्रसाद खाते हैं ।


ऐसे और इसलिए मनाते हैं लोहड़ी पर्व
इस दिन अलाव जलाकर उसके आसपास मिलजुलकर डांस करते हैं । लड़के भांगड़ा करते हैं, लड़कियां और महिलाएं गिद्धा डांस करती है । कहा जाता हैं कि लोहड़ी शब्द ‘लोई (संत कबीर की पत्नी) से उत्पन्न हुआ था । लोहड़ी के दिन आग जलाने को लेकर माना जाता है कि यह आग्नि राजा दक्ष की पुत्री सती की याद में जलाई जाती है । माना जाता हैं कि मुगल काल में अकबर के दौरान दुल्ला भट्टी पंजाब में रहता था, उसी दौर में अमीर सौदागरों को सदंल बार की जगह लड़कियों को बेचा जा रहा था, तो दुल्ला भट्टी ने पंजाब की लड़कियों की रक्षा की थी । तभी से दुल्ला भट्टी की याद में लोहड़ी पर्व पर उसकी कहानी पढ़ी और सुनाई जाती हैं ।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / ये हैं लोहड़ी पर्व मनाने का धार्मिक महत्व, 13 जनवरी 2019

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.