धर्म-कर्म

कुंभ में गांधीजी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद भी कर चुके हैं स्नान, जानें और कौन से बड़े नेता कर चुके हैं मेले में शिरकत

महाकुंभ 2025 को लेकर कई राजनीतिक दल और नेताओं के बिगड़े बोल सुनने में आते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है भारत के कौन से स्वतंत्रता सेनानी, बड़े नेता इस सहस्त्राब्दियों पुराने आध्यात्मिक मेले कुंभ में स्नान किया है। आइये जानते हैं ..

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 05:07 pm

Pravin Pandey

mahakumbh 2025

mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का अद्भुत दृश्य

Leader In Kumbh History : महाकुंभ 2025 में कड़ाके की ठंड भी सनातनियों के जज्बे के सामने कमजोर साबित हो रही है। न सिर्फ कल्पवास, तीर्थ स्नान के लिए भी भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानी भी पुण्य लाभ कमाने में पीछे नहीं थे। महाकुंभ स्नान के लिए गांधीजी, नेहरूजी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद समेत कई बड़े नेता प्रयाग पहुंच चुके हैं। आइये जानते हैं स्वतंत्रता आंदोलन के किन-किन नेताओं ने किया था कुंभ स्नान …

महात्मा गांधी

बात 1915 हरिद्वार में कुंभ की है, यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अपने राजनीतिक गुरु गोपाल कृष्ण गोखले से मिले। यहां गोखले ने उन्हें इलाहाबाद में लगने वाले कुंभ में स्नान करने की सलाह दी। हालांकि अंग्रेजों ने कुंभ मेले में खूब अड़ंगा डालने की कोशिश की।

लेकिन असहयोग आंदोलन के समय 1918 में प्रयागराज कुंभ के लिए गांधीजी छिपकर पहुंचे और एक कुटी में रूककर संगम में स्नान किया। बाद में 10 फरवर को फैजाबाद में कांग्रेस अधिवेशन में इसकी जानकारी दी। अंग्रेजी अफसर की खुफिया रिपोर्ट जो क्षेत्रीय राजकीय अभिलेखागार में है, उसमें भी इसका जिक्र है।
ये भी पढ़ेंः Kalpvas Ke Niyam: महाकुंभ में तपस्या करेंगी स्टीव जॉब्स की वाइफ, कल्पवास में इन 21 कठिन नियमों को करना होगा फॉलो

dr rajendra prasad file photo

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

बात 1954 की है भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद कुंभ मेला में कल्पवास करने पहुंचे। इसके लिए संगम तट पर स्थित अकबर किले में उनकी व्यवस्था की गई। इसके लिए अकबर किले की छत पर विशेष रूप से कैंप लगाया गया था। अब यह जगह प्रेसिडेंट व्यू के नाम से जानी जाती है।
indira gandhi file photo


इंदिरा गांधी

1966 कुंभ के दौरान दिवंगत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की अस्थियां लेकर इंदिरा गांधी वहां पहुंचीं थीं। यहां उन्होंने अस्थियों का गंगा में विसर्जन किया था।

jai prakash narayan ek sabha me file photo

जय प्रकाश नारायण

1977 में आपातकाल के बाद कुंभ का आयोजन हो रहा था। इसी बीच जेपी (जय प्रकाश नारायण) ने कुंभ में स्नान किया।
soniya gandhi former pm narsingh rao ke sath file photo

सोनिया गांधी

साल 2001 की बात है जब कांग्रेस नेता सोनिया गांधी कुंभ मेले में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने गंगा में डुबकी भी लगाई थी। इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी समेत कई नेताओं ने कुंभ के आयोजन में पहुंचे थे।
pm narendra modi file photo

नरेंद्र मोदी

2019 में हुए अर्धकुंभ में बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे। ये कुंभ ऐसे समय में हुआ था, जब देश में आम चुनाव होने वाले थे। ऐसे समय में पीएम मोदी ने गंगा में डुबकी लगाई थी।
former pm nehruji former president dr rajendra prasad ke sath file photo

क्या पं. जवाहर लाल नेहरू ने किया था स्नान

1954 के कुंभ मेले से एक दिन पहले पौष पूर्णिमा पर पं. नेहरू भी आयोजन की व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिए प्रयागराज में थे, इसको लेकर उन्होंने राज्यसभा में बयान दिया था। हालांकि उन्होंने संगम में स्नान नहीं किया था।

इस संबंध में सिडनी में UNSW में दक्षिण एशियाई और विश्व इतिहास की एसोसिएट प्रोफेसर कामा मैकलीन ने अपनी पुस्तक “पिलग्रिमेज एंड पावर: द कुंभ मेला इन इलाहाबाद फ्रॉम 1776-1954” में 1954 पौष पूर्णिमा पर कुंभ मेले से नेहरू की एक तस्वीर प्रकाशित की है।

इसमें बंगाली अखबार पत्रिका के हवाले से मैकलीन ने लिखा है कि जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने संगम में डुबकी लगाई है, तो पूर्व प्रधानमंत्री ने अस्पष्ट जवाब दिया था। कहा था कि “मैंने शारीरिक रूप से नहीं, बल्कि अन्य जगहों पर डुबकी लगाई थी।” उन्होंने मजाक में कहा कि उन्हें संगम बहुत पसंद है, लेकिन उन्हें संयमित तरीके से व्यवहार करना चाहिए।

लाल बहादुर शास्त्री के सचिव रहे सीपी श्रीवास्तव उनकी जीवनी में लिखते हैं कि ‘एक बार शास्त्रीजी ने नेहरू से अनुरोध किया कि वो कुंभ के मेले में स्नान करें। नेहरू ने शास्त्री के इस अनुरोध को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया था कि वैसे मुझे गंगा नदी से बहुत प्यार है, मैं कई बार इसमें डुबकी लगा चुका हूं लेकिन कुंभ के मौके पर ऐसा नहीं करूंगां।

संबंधित विषय:

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / कुंभ में गांधीजी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद भी कर चुके हैं स्नान, जानें और कौन से बड़े नेता कर चुके हैं मेले में शिरकत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.