bell-icon-header
धर्म-कर्म

Karwa Mata Ki Aarti: करवा माता की संपूर्ण आरती, गाने वाले को मिलता है अखंड सुहाग का वरदान

करवा चौथ पर करवा माता की आरती, 2 नवंबर को शुभ मुहूर्त में करवा चौथ चंद्रोदय के समय अर्घ्य से पहले करवा चौथ माता की पूजा कर आरती जरूर गानी चाहिए।

Nov 01, 2023 / 05:55 pm

Pravin Pandey

करवा चौथ पूजा में करवा माता की संपूर्ण आरती

आज करवा चौथ है, इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु और उसके अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। साथ ही शिव परिवार, माता करवा की पूजा करती हैं और फिर शाम को महिलाएं चांद देखकर व्रत का पारण करती हैं। मान्यता है कि करवा माता की पूजा करने से व्रती को सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। लेकिन इसके लिए करवा माता की आरती जरूर गानी चाहिए। इससे व्रत का संपूर्ण फल मिलता है तो यहां पढ़ें करवा माता की संपूर्ण आरती।
करवा माता की आरती
ॐ जय करवा मैया, माता जय करवा मैया
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया
ओम जय करवा मैया
सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी
यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती
दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया

जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया
होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे
गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया
करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे
व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया.
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Karwa Mata Ki Aarti: करवा माता की संपूर्ण आरती, गाने वाले को मिलता है अखंड सुहाग का वरदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.