काले तिल (Kale Til)
धार्मिक कार्यों में काले तिल का विशेष महत्व है। शास्त्रों में काले तिल के कई उपाय बताए गए हैं जिससे दुर्भाग्य को दूर किया जा सकता है। साथ ही ग्रहों को शांत करने में भी काले तिल का योगदान माना जाता है। शनि की महादशा से बचने के लिए भी काले तिल को सर्वश्रेष्ठ बताया गया है। आइए जानते हैं पूजा में इस्तेमाल होने वाले काले तिल आपकी जीवन की परेशानियों कैसे दूर कर सकते हैं।शनि दोष से मुक्ति (freedom from shani dosh)
शनि के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए काले तिल को पूर्णिमा या अमावस्या पर किसी पवित्र नदीं में प्रवाहित करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से शनि दोष से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार के दिन शनि मंदिर में एक मुठ्ठी काले तिल को सरसों के तेल में मिलाकर शनि देव को अर्पित करें। ऐसा करने से शनि की महादशा से राहत मिल सकती है। यह भी पढ़ेः आखिर क्यों की जाती है हिंदू धर्म में पीपल की पूजा, जानिए क्या है पीपल के पेड़ का लाभ
पीपल पर चढ़ाएं काले तिल (Offer black sesame seeds on Peepal tree)
घर में अक्सर लड़ाई झगड़े होते रहते हैं तो शनिवार के दिन दूध में काले तिल मिलाकर पीपल के पेड़ पर ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करते हुए चढ़ाएं। ऐसा करने से घर में शांति का वातावरण पैदा होता है।सूर्य को अर्पित करें काले तिल (Offer black sesame seeds to the Sun)
सूर्य इस वक्त मिथुन राशि में विराजमान है। ऐसे में जिस राशि के जातक सूर्य के अशुभ प्रभाव से पीड़ित है उन्हें सूर्योदय से पहले स्नान के बाद तिलांजलि करना चाहिए,इससे सूर्य ग्रह मजबूत होता है। सूर्य अगर मजबूत हो तो जीवन में सुख समृद्धि आती है। यह भी पढ़ेः राजस्थान का एक अनोखा मंदिर जहां देवी-देवताओं की नहीं, बल्कि बुलेट बाइक की होती है पूजा, एक बार जरूर करें दर्शन
शिव को अर्पित करें काले तिल (Offer black sesame seeds to Shiva)
सावन में शिव को प्रसन्न करने के लिए रोजाना जल में तिल डालकर शिवलिंग पर अर्पित करे। साथ ही ‘ऊँ नम: शिवाय’ मंत्र जप जरूर करें। नौकरी में बाधाओं से मुक्ति और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए ये उपाय बहुत मददगार साबित होता है। सोमवार और शनिवार के दिन ये उपाय करने से राहु-केत के दुष्प्रभाव कम होते हैं। डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।