धर्म-कर्म

Jyeshtha Purnima: ज्येष्ठ पूर्णिमा पर करें ये उपाय चमक उठेगा भाग्य, दूर हो जाएगी विवाह की बाधा, जानें कब है ज्येष्ठ पूर्णिमा

Jyeshth Purnima Upay: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ पूर्णिमा का बड़ा महत्व है। इस दिन भगवान शंकर और विष्णु की पूजा की जाती है। साथ ही स्नान और दान पुण्य से लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मान्यता है कि इससे पितर प्रसन्न होते हैं। यदि आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है और विवाह में कोई बाधा आ रही है तो जरूर करें ये उपाय (full moon remedies on Jyeshtha Purnima for good luck) …

भोपालJun 06, 2024 / 08:21 pm

Pravin Pandey

ज्येष्ठ पूर्णिमा उपाय 2024

Jyeshtha Purnima Upay: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन स्नान और दान-धर्म का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती हैं। इससे व्यक्ति के पापों का नाश हो जाता है। इसके अलावा ज्येष्ठ पूर्णिमा पर दान करने से पितर प्रसन्न होते हैं और उनको मुक्ति मिल जाती है। बताया जाता है कि इस दिन से श्रद्धालु गंगा जल लेकर अमरनाथ यात्रा के लिए निकलते हैं। लेकिन आइये जानते हैं ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत का महत्व और उपाय

कब है ज्येष्ठ पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा का प्रारंभः 21 जून 2024 को शुक्रवार सुबह 07:33 बजे
ज्येष्ठ पूर्णिमा का समापनः 22 जून 2024 को शनिवार सुबह 06:39 बजे

ये भी पढ़ेंः Guru Uday: बृहस्पति उदय से 4 राशियों का होगा भाग्योदय, साल भर देगी किस्मत साथ

ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत का महत्व और उपाय

वाराणसी के पुरोहित पं शिवम तिवारी के अनुसार ज्येष्ठ पूर्णिमा (jyeshtha purnima) के दिन स्नान, ध्यान, दान पुण्य का विशेष महत्व है। खास बात यह है कि जिन युवक और युवतियों का विवाह होते-होते रूक जाता है या फिर उसमें किसी प्रकार की कोई बाधा आ रही होती है, वे ज्येष्ठ पूर्णिमा पर सफेद कपड़े पहन कर शिव जी का अभिषेक करें और भगवान शिव की पूजा करें तो उनके विवाह में आने वाली हर समस्या दूर हो जाती है। इसके अलावा ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन कुछ आसान उपाय करने से आपको नौकरी, कारोबार में तरक्की मिल सकती है।
बिजनेस में लाभ का उपायः मान्यता है कि ज्येष्ठ पूर्णिमा पर पीपल के पेड़ पर भगवान विष्णु संग मां लक्ष्मी वास करती हैं। इसलिए यदि कोई व्यक्ति एक लोटे में पानी भर कर उसमें कच्चा दूध और बतासा डालकर पीपल के पेड़ को अर्पित करें तो इससे उस व्यक्ति का फंसा धन वापस मिल जाएगा और उसे बिजनेस में भी लाभ मिलेगा।
जीवन की हर बाधा ऐसे होगी दूरः ज्येष्ठ पूर्णिमा पर दंपती को चंद्र देव को दूध से अर्घ्य देना चाहिए। इससे उनके जीवन में आ रही हर छोटी-बड़ी समस्या दूर हो जाती है। यह काम पति या पत्‍नी किसी द्वारा किया जा सकता है।
इस उपाय से चमकता है भाग्यः ज्येष्ठ पूर्णिमा की रात यदि कोई किसी कुएं में चम्‍मच से दूध डालता है तो उसका भाग्‍य चमक जाता है। साथ ही यदि उसे किसी भी जरूरी कार्य में कोई बाधा आ रही होती है तो वो भी दूर हो जाती है।
ग्रह दोष का उपायः यदि किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में कोई ग्रह दोष है तो उसे दूर करने के लिए ज्येष्ठ पूर्णिमा पर पीपल और नीम की त्रिवेणी के नीचे विष्णु सहस्त्रनाम या शिवाष्टक का पाठ करना चाहिए।
आर्थिक स्थिति अच्छी करने के लिएः ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्‍मी की तस्वीर पर 11 कौड़ियां चढ़ा कर उस पर हल्‍दी से तिलक लगाना चाहिए। इसके बाद अगली सुबह इन्‍हें किसी लाल कपड़े में बांध कर अपनी तिजोरी में रख दें, इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Jyeshtha Purnima: ज्येष्ठ पूर्णिमा पर करें ये उपाय चमक उठेगा भाग्य, दूर हो जाएगी विवाह की बाधा, जानें कब है ज्येष्ठ पूर्णिमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.