scriptविज्ञान भी नतमस्तक हिन्दूओं की परम्पराओं का आगे | hindu parampara in hindi | Patrika News
धर्म-कर्म

विज्ञान भी नतमस्तक हिन्दूओं की परम्पराओं का आगे

विज्ञान भी नतमस्तक हिन्दूओं की परम्पराओं का आगे

Aug 29, 2018 / 07:01 pm

Shyam

hindu parampara

विज्ञान भी नतमस्तक हिन्दूओं की परम्पराओं का आगे

हिन्दूस्तान में जितनी विविधता देखने को मिलती है उतनी ही खास है यहां की अलग-अलग संस्कृति और परंपराएं, और इनमें से कुछ तो ऐसी है जिनका पालन नियमपूर्वक सदियों से होते चला आ रहा है । जैसे हिन्दू धर्म में आज भी लोग अपने से बड़े बुजूर्गों के पैर छूते हैं और विवाहित महिलाएं आज भी अपने मांग में सिंदूर लगाती हैं । इन परंपराओं के पीछे वैज्ञानिक तर्क भी मौजूद है । जाने इनके बारे में की आखिर इनका कारण क्या हैं ।

 

1- पैर छूना

हिंदू धर्म की परंपराओं में अपने से बड़ों के पैर छूना भी शामिल है, आज के इस आधुनिक युग में भी अधिकांश लोग अपने से बड़ों से मिलने पर उनके चरण स्पर्श करते हैं । इस परंपरा के आगे विज्ञान भी नतमस्तक है क्योंकि चरण स्पर्श करने से दिमाग से निकलनेवाली एनर्जी हाथों और सामने वाले के पैरों से होते हुए एक चक्र पूरा करती है ।

 

2- नमस्कार करना

जब भी हम किसी से मिलते हैं अपने हाथ जोड़कर उसे नमस्कार जरूर करते हैं, नमस्कार करने के लिए जब भी हम हाथ जोड़ते हैं तो हमारी उंगलियां एक-दूसरे को स्पर्श करती हैं जिससे पैदा होने वाले एक्यूप्रेशर से हमारी आंखों, कानों और दिमाग पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है । इसके अलावा हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करने से हम सामने वाले व्यक्ति के संपर्क में नहीं आते हैं, जिसकी वजह से उसके हाथों के बैक्टीरिया हमारे संपर्क में नहीं आते हैं ।

 

3- मांग भरना

विवाहित महिलाएं अपने मांग में सिंदूर भरती हैं और इस परंपरा के पीछे भी वैज्ञानिक तर्क छुपा हुआ है, बताया जाता है कि सिंदूर में हल्दी,चूना और मरकरी होता है जो शरीर के ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है । सिंदूर महिलाओं में यौन उत्तेजना बढ़ाता है जिसके चलते विधवा औरतों के सिंदूर लगाने पर पाबंदी होती है ।

 

4- तिलक लगाना

किसी भी मांगलिक कार्य के दौरान महिलाएं और पुरुष अपने माथे पर तिलक लगाते हैं, इसके पीछे वैज्ञानिक मान्यता है कि कुमकुम या तिलक लगाने से हमारी आंखों के बीच माथे तक जानेवाली नस में एनर्जी बनी रहती है । तिलक लगाने से चेहरे की कोशिकाओं में ब्लड सर्कुलेशन बना रहता है ।

 

5- जमीन पर बैठकर भोजन करना

आजकल भी अधिकांश घरों में लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाते हैं, जमीन पर पालथी मारकर बैठने को एक योग आसन माना गया है । इस आसन में बैठकर खाने से दिमाग शांत रहता है और पाचन क्रिया दुरुस्त होती है ।

 

6- कान छिदवाना

कान छिदवाना भारतीय परंपराओं में शामिल है, सदियों पुरानी इस परंपरा के पीछे जो तर्क बताया गया है उसके मुताबिक कान छिदवाने से इंसान की सोचने की शक्ति बढ़ती है । वैज्ञानिक तर्क के अनुसार कान छिदवाने से बोली अच्छी होती है और कानों से होकर दिमाग तक जानेवाली नस में ब्लड सर्कुलेशन बना रहता है ।

 

7- सिर पर चोटी

हिंदू धर्म में आज भी अधिकांश ब्राह्मण अपने सिर पर शिखा रखते हैं. इस शिखा के बारे में कहा जाता है कि सिर पर जिस जगह पर चोटी रखी जाती है उस जगह पर दिमाग की सारी नसें आकर मिलती हैं । जो एकाग्रता बढ़ाने, गुस्से को कंट्रोल करने और सोचने की शक्ति को बढ़ाने में मदद करती हैं ।

 

8- उपवास रखना

हिंदू धर्म में उपवास रखने की परंपरा बहुत पुरानी है, आयुर्वेद के अनुसार व्रत से पाचन क्रिया अच्छी होती है । एक रिसर्च के अनुसार व्रत रखने से कैंसर का खतरा भी कम होता है. इसके साथ ही दिल की बीमारियां और डायबिटीज जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है ।

 

9- तुलसी की पूजा

आज भी अधिकांश घरों में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी पूजा की जाती है, वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी का पौधा इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है । यह एक आयुर्वेदिक औषधि भी है जिसका इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है ।

 

10- मूर्ति की पूजा

हिंदू धर्म में लोग देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए मूर्ति पूजा करते हैं । मूर्ति पूजा के पीछे छुपे वैज्ञानिक तर्क के अनुसार मूर्ति दिमाग को एक जगह पर स्थिर रखने में मदद करती है ।


हिन्दू धर्म में आज भी इन परंपराओं को बहुत महत्व दिया जाता है जिसका लोग सदियों से पालन करते आ रहे हैं और विज्ञान भी इन परंपराओं के आगे नतमस्तक है ।

hindu parampara

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / विज्ञान भी नतमस्तक हिन्दूओं की परम्पराओं का आगे

ट्रेंडिंग वीडियो