यदि आपकी कुंडली में किसी प्रकार का ग्रह दोष है तो आपको नियमित रूप से सूर्योदय से पूर्व उठकर बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए। इस दौरान आटे से बना दीया जरूर जलाएं। इससे आपकी कुंडली में मौजूद दोष दूर हो जाएंगे।
यदि आपको किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी है, उदाहरण के लिए अल्सर, कैंसर, लिवर में दिक्कत आदि से परेशान हैं तो राहुकाल में हनुमान जी को कुल 21 पान के पत्तों की माला चढ़ाते हुए बजरंग बाण का पाठ करें। इस दौरान घी के दीये जलाना ना भूलें।
यदि आप कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आपको मंगलवार के दिन खासतौर से व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करना चाहिए और बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए। इस दिन हनुमानजी को एक नारियल चढ़ाएं और उसे किसी लाल कपड़े में लपेट कर घर के एक कोने में रख दें।
वास्तुदोष की वजह से व्यक्ति को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन आप नियमित रूप से प्रतिदिन तीन बार बजरंग बाण का पाठ करते हैं तो इससे आपका वास्तुदोष दूर हो जाएगा। इसके साथ ही घर में पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करके भी इस दोष से मुक्त हो सकते हैं।
यदि मांगलिक दोष से पीड़ित हैं तो उसके निवारण के लिए प्रत्येक मंगलवार को बजरंग बाण का पाठ करें। इससे आपको राहत मिल जाएगी। साथ ही राहु और केतु की महादशा होने पर भी इसका पाठ लाभप्रद हो सकता है। इसके अलावा बजरंग बाण का पाठ करके आप किसी भी अन्य मुसीबत से निजात पा सकते हैं। इसके साथ ही रात को सोने से पहले और ब्रह्ममुहूर्त में बजरंग बाण का पाठ करना शुभ फलदायक माना जाता है।