1- मंगलवार के दिन शाम ताजे जल से स्नान करने के बाद सूर्योदय से पूर्व हनुमान मंदिर में श्री हनुमान यंत्र लेकर जाएं।
2- हनुमान मंदिर में जाकर सबसे पहले चमेली के तेल का एक दीपक जला दें, एवं हनुमान चालीसा यंत्र उनके चरणों में रख दें।
3- चमेली के तेल का दीपक जलाने के बाद लेटकर हनुमान के चरणों को स्पर्श करके दंडवत प्रणाम करें।
4- मंदिर में भगवान हनुमान जी को दंडवत प्रणाम करने के बाद दोनों हाथ जोड़कर 11 बार हनुमान जी की परिक्रमा करें।
सभी गंभीर रोगों से मिलेगी मुक्ति कर लें तांत्रिक उपाय5- अब हनुमान जी को सफेद अकाव (आक) के एक सौ आठ फूलों की अपने हाथों से बनी माला पहनावें।
6- इसके बाद हनुमान जी को एक पानी वाला गीला नारियल भेंट करें।
7- हनुमान जी के सामने बैठकर उनके चरणों एवं गदा की सिंदूर अपने माथे व दोनों भुजाओं पर लगावें।
अप्रैल 2020 में ये मुख्य व्रत, पर्व और त्यौहार मनाएं जाएंगे8- उपरोक्त क्रम करने के बाद वहीं बैठकर श्री हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ एवं हनुमान जी की आरती करें।
9- हनुमान चालीसा का पाठ करते समय पीछे मुड़कर नहीं देखें, किसी से बात नहीं करें, अगर चालीसा याद हो तो आंख बंद करके ही पाठ करें।
10- अंत में जो हनुमान यंत्र हनुमान जी के चरणों में रखा था, उसे उठाकर हमेशा अपने पास रखें। ऐसा करने से हनुमान जी आपके सारे मनोरथ पूरे कर देंगे।
****************