धर्म-कर्म

ऐसे हैं केसरी नंदन मारूती हनुमान, जाने हनुमान जयंती का अविश्वसनीय दुर्लभ महत्व

ऐसे हैं केसरी नंदन मारूती हनुमान, जाने हनुमान जयंती का अविश्वसनीय दुर्लभ महत्व

Apr 17, 2019 / 12:53 pm

Shyam

ऐसे हैं केसरी नंदन मारूती हनुमान, जाने हनुमान जयंती का अविश्वसनीय दुर्लभ महत्व

19 अप्रैल दिन शुक्रवार 2019 को वानर राज केसरी के लाल अंजनी नंदन पवन पुत्र का जन्मोत्सव हनुमान जयंती मनाई जायेगी । हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को यह पावन पर्व मनाया जाता हैं । हनुमान जी इस धरती पर भगवान श्रीराम एवं माता सीता के आशीर्वाद से अजर अमर अविनाशी हैं और कलयुग में सबके सहायक परम बलवान हैं । जाने हनुमान जयंती पर हनुमान से जुड़ा अविश्वसनीय दुर्लभ महत्व हनुमत कथा ।

 

हनुमान जयंती पर्व का दुर्लभ महत्‍व
पवन पुत्र हनुमान जी जन्म से परम तेजस्वी, शक्तिशाली, गुणवान और सेवा भावी थे । हिंदू धर्म में श्री हनुमान जी को एक दिव्य ईश्वर रूप में पूजा जाता हैं । हनुमान जयंती का महत्‍व ब्रह्मचारियों के लिए बहुत अधिक है । ऐसे कई नाम हैं जिनके माध्यम से भगवान हनुमान अपने भक्तों के बीच जाने जाते हैं जैसे बजरंगबली, पवनसुत, पवनकुमार, महावीर, बालीबिमा, मरुत्सुता, अंजनीसुत, संकट मोचन, अंजनेय, मारुति, रुद्र और इत्‍यादि । धर्म ग्रंथों में वीरों के वीर हनुमान जी को महावीर कहा जाता हैं जो स्वयं भगवान महादेव शिवशंकर के 11वां रुद्रावतार माना गया है । उन्होंने अपना जीवन केवल अपने आराध्य भगवान श्री राम और माता सीता की सेवा सहायता के लिए समर्पित कर दिया है ।

 

हनुमान जयंती चैत्र पूर्णिंमा के दिन ब्राह्ममुहूर्त में हनुमान जी की मूर्ति के माथे पर गाय के घी मिले सिंदूर का तिलक लगातकर 7 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद लड्डू का भोग प्रसाद लगाना चाहिए । साथ ही हनुमत बीज मंत्र, आरती एवं मनभावक भजनों का गायन भी करना चाहिए ।

 

हनुमान के जन्‍म की अद्भूत कथा
शास्त्रों में वर्णित कथानुसार समुद्रमंथन के बाद भगवान शिव जी के निवेदन पर असुरों से अमृत की रक्षा के लिए भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण कर देवताओं की सहायता कर अमृत का पान देवताओं कराया । लेकिन मोहिनी का दिव्य रूप देखकर महादेव कामातुर हो गए, जिससे उनका वीर्यपात हुआ । इसी वीर्य को लेकर वायुदेव ने भगवान शिवजी के आदेश से वीर्य बीज को वानर वानर राज राजा केसरी की पत्नी देवी अंजना के गर्भ में स्थापित कर दिया, और इस तरह देवी अंजना के गर्भ से वानर रूप हनुमान जी का जन्म हुआ जो भगवान शिवजी के 11 वें रूद्र अवतार भी कहे गये ।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / ऐसे हैं केसरी नंदन मारूती हनुमान, जाने हनुमान जयंती का अविश्वसनीय दुर्लभ महत्व

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.