धर्म-कर्म

हनुमानजी से सीख सकते हैं ये सात बातें, बदल जाएगा आपका जीवन

Hanuman Janmotsav 2024: हनुमानजी का व्यक्तित्व आम लोगों और युवाओं को निष्ठा, मेहनत, विनम्रता सिखाता है। विशेषकर युवा हनुमानजी से सात ऐसी बातें सीख सकते हैं जो जीवन बदल सकता है। रामचरितमानस पर पीएचडी और स्वास्तिक पीठ उज्जैन के पीठाधीश्वर डॉ. अवधेशपुरी महाराज से जानिए वो सात बातें जिसे हमें सीखना चाहिए।

Apr 23, 2024 / 01:41 pm

Pravin Pandey

हनुमान जयंती 2024 पर जानें क्या सीख सकते हैं हनुमानजी से

Hanuman Janmotsav 2024: रामभक्त रुद्र के अंशावतार हनुमान का जन्मोत्सव मंगलवार को मंगलकारी संयोग में मनाया जाएगा। हनुमान का चरित्र अतुलित पराक्रम, ज्ञान और शक्ति के बाद भी अहंकारविहीन है। यह हमारे लिए प्रकाश स्तंभ हैं, जो विषमता भरे संसार में मार्गदर्शन करते हैं। हनुमान के सिद्धांतों, नियमों और आदर्शों पर चलकर आसानी से सफलता का आसमान छुआ जा सकता है।

वीरता

बाधाओं को पारकर लंका में माता सीता का पता लगाना, अपने रामदूत होने का उन्हें विश्वास दिलाना और राक्षसों का वध कर लंका को जलाकर लौटना जैसे वीरतापूर्ण कार्य के बाद भी अभिमान नहीं।

विवेक

सूक्ष्म रूप धरि सिंयहि दिखावा, विकट रूप धरि लंक जरावा.. हनुमान चालीसा बताती है कि हमारे पास इतना विवेक होना चाहिए कि कब छोटा बनना है और कब बड़ा बनना है। हनुमानजी से शिक्षा मिलती है कि हमें अपने विवेक का इस्तेमाल कर जीवन जीना चाहिए।

बुद्धिमानी

विद्यावान गुनी अति चातुर… हनुमान सुरसा के सामने विस्तार करते हैं, फिर एक सीमा के बाद छोटे हो जाते हैं। यानी, हम प्रतिस्पर्धा में एक सीमा तक आगे बढ़ें, फिर जरूरतों को सीमित कर आगे बढ़ना चाहिए।

शक्ति

अतुलित बल धामा… हनुमानजी से युवा पीढ़ी को मानसिक के साथ शारीरिक बल की प्रेरणा लेनी चाहिए। वर्तमान पीढ़ी पढ़-लिखकर जीवन में सफल बनना चाहती है किंतु शारीरिक बल की उपेक्षा करती है।
ये भी पढ़ेंः मंगल 23 अप्रैल सुबह से बनाएगा चतुर्ग्रही योग, 4 राशियों पर होगी धन वर्षा, मिलेगी सुख संपदा

विनम्रता

हनुमानजी ने सुरसा और रावण का अहंकार चूर किया था। बड़ी चुनौती के समक्ष निरहंकार रहकर खुद को सफल बनाया। साथ ही सिखाया कि इतनी ताकत के बाद भी वो कितने विनम्र थे।

साहस

हनुमानजी का जीवन सिखाता है कि संकट में मनोबल और मानसिक एकाग्रता बनाए रखना है। लक्ष्मण को बचाने के लिए किस तरह संजीवनी पहाड़ उठा लाते हैं। इस तरह वो संकट में धैर्य, मानसिक संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देते हैं।

समर्पण निष्ठा

हनुमानजी से कार्य या लक्ष्य के प्रति समर्पण की सीख मिलती है। हनुमान जी श्रीराम के हर आदेश का पालन कर सिद्ध करते हैं। इसके बाद भी इसका श्रेय नहीं लेते, बल्कि इसका श्रेय भी भगवान राम को ही देते हैं।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / हनुमानजी से सीख सकते हैं ये सात बातें, बदल जाएगा आपका जीवन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.