धर्म-कर्म

इस असरदार बीज मंत्र का जप गुप्त नवरात्र में करने से, इस रूप में दर्शन देती हैं मां दुर्गा

इस असरदार बीज मंत्र का जप गुप्त नवरात्र में करने से, इस रूप में दर्शन देती हैं मां दुर्गा

Feb 04, 2019 / 04:35 pm

Shyam

मां दुर्गा के इस असरदार बीज मंत्र का जप गुप्त नवरात्र में करने से, मां इस रूप में देती हैं दर्शन

गुप्त नवरात्र में जपे यह शक्तिशाली बीज मंत्र, इस रूप में दर्शन देती हैं माता रानी

शास्त्रों में गुप्त नवरात्र को सभी मनोकामनाओं की शीघ्र पूरी करने वाली बताया गया हैं । कहा जाता हैं कि नौ दिनों तक मां दुर्गा के इस असरदार बीज मंत्र का जप ब्राह्म मुहूर्त में करने से माता रानी अपने भक्त को इस अद्भूत रूप में दर्शन देती हैं । जाने इस बीज मंत्र को जप करने की विधि, जिससे प्रसन्न होकर मां सभी मनोकामना पूरी कर देती हैं ।

 

माँ दुर्गा की आराधना मां चामुंडा रूप में भी की जाती हैं । अगर गुप्त नवरात्र में सूर्योदय से 2 घंटे पूर्व चामुंडा मंत्र का जप पूरे नौ दिनों तक किया जाये तो व्यक्ति की कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान हो जाता हैं । जप करने से पूर्व गाय के घी का दीपक जलाकर, कुशा के आसन पर बैठकर, तुलसी की माला से पूर्व दिशा की तरफ मुख करके पूरे नौ दिनों तक इस मंत्र को प्रतिदिन 1100 बार जप करना हैं, और आखरी दिन उसी मंत्र की 108 आहूति का हवन करें । हवन में लकड़ी आम, पलाश एवं गुलर की ही होनी चाहिए । ऐसा करने से मां दुर्गा चामुंडा रूप में अपने भक्त को उसके स्वप्न में दर्शन देकर सभी मनोकामना की पूर्ति का आशीर्वाद देती हैं ।

 

मां दुर्गा चामूंडा बीज मंत्र

माता दुर्गा का यह बीज मंत्र बहुत ही शक्तिशाली एवं असरदार हैं–
मंत्र
।। ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ।।

 

इस चामुंडा मंत्र का जप गुप्त नवरात्र में करने से ज़िन्दगी में आई हर रुकावटे दूर हो जाती है । मंत्र उच्चारण से कठिन से कठिन समस्या का हल निकल जाता है । आखरी दिन जप, हवन के बाद 7 या 11 छोटी कन्याओं को मीठा भोजन जरूर खिलायें । ध्यान रखे नौ दिनों तक भूमि शयन जरूर करें, ब्रह्मचर्य का पालन करें ।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / इस असरदार बीज मंत्र का जप गुप्त नवरात्र में करने से, इस रूप में दर्शन देती हैं मां दुर्गा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.