धर्म-कर्म

अधिक मास का पहला सोमवार, जानें पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त

– रवि, शिव और सिद्ध योग सभी एक साथ

Jul 23, 2023 / 10:31 am

दीपेश तिवारी

,,

अधिक मास का पहला व सावन का तीसरा सोमवार बहुत खास माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन रवि योग समेत तीन शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में सावन के तीसरे सोमवार को जो लोग रुद्राभिषेक कराना चाहते हैं, उनके लिए बहुत शुभ समय है। सावन सोमवार के दिन व्रत रख कर महादेव की आराधना करने से भक्तों को सभी कष्ट मिट जाते हैं।

दरअसल सावन के मध्य 18 जुलाई से अधिक मास की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में अब सावन का दूसरा पडाव अगस्त से शुरु होगा। वहीं कुछ जानकारों का ये भी मानना है कि भले ही अधिकमास 18 जुलाई से लग गया हो लेकिन इसके बावजूद इस दौरान पड़ने वाले सोमवार भी सावन के ही माने जाएंगे, ऐसे में सावन महीना इस बार 59 दिनों का होगा। इन सब स्थितियों के चलते जहां 24 जुलाई का सोमवार एक तरह से सावन का तीसरा सोमवार होगा तो वहीं अधिक मास का ये पहला सोमवार होगा।

किस समय करें पूजा
पंडित जगदीश शर्मा के अनुसार 24 जुलाई को सावन के तीसरे सोमवार पर रवि योग, शिव योग और सिद्ध योग बन रहा है। रवि योग सुबह 5 बजकर 38 मिनट से ही शुरू जाएगा और यह रात 10 बजकर 12 मिनट तक है।वहीं शिव योग इस दिन सुबह से बना है, जो दोपहर 2 बजकर 52 मिनट तक रहेगा। इसके बाद सिद्ध योग दोपहर 2 बजकर 52 मिनट से पूरी रात तक है। इसके अलावा सावन के तीसरे सोमवार व्रत के दिन का शुभ मुहूर्त या अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक है।

रुद्राभिषेक का मुहूर्त
सावन के तीसरे सोमवार पर रुद्राभिषेक के लिए शिववास सुबह से लेकर दोपहर 1 बजकर 42 मिनट तक है। इस दिन शिववास नंदी पर है। ऐसे में आप सुबह से लेकर दोपहर 1 बजकर 42 मिनट तक रुद्राभिषेक कर सकते हैं।

lord_shiva-.jpg

ऐसे करें पूजन-
1. सावन के तीसरे सोमवार पर सुबह स्नान के बाद व्रत और शिवजी पूजा का संकल्प लें।
2. सुबह शुभ मुहूर्त में मंदिर में जाकर या घर ही शिवङ्क्षलग की विधि पूर्वक पूजा करें।
3. गंगाजल या दूध से शिवजी का अभिषेक करें।
4. भगवान शिव शम्भू को को चंदन, अक्षत, सफेद फूल, बेलपत्र, भांग पत्ती, शमी के पत्ते, धतूरा, भस्म व माला अर्पित करें।
5. शिव जी शहद, फल, मिठाई, शक्कर, धूप-दीप अर्पित करें। शिव चालीसा का पाठ और सोमवार व्रत कथा का पाठ कर आरती करें।

lord_shiva-.jpg
24 जुलाई सोमवार: अधिक मास के पहले सोमवार के शुभ मुहूर्त-

1. अभिजीत मुहूर्त- 11:37 AM से 12:31 PM
3. विजय मुहूर्त- 02:19 PM से 03:13 PM
2. अमृत काल मुहूर्त- 03:36 PM से 05:22 PM
4. गोधूलि मुहूर्त- 06:34 PM से 06:58 PM
5. सायाह्न संध्या मुहूर्त- 06:48 PM से 07:51 PM
6. निशिता मुहूर्त- 11:43 PM से 12:26 AM, July 25
7. ब्रह्म मुहूर्त- 03:57 AM से 04:39 AM
8. प्रातः संध्या- 04:18 AM से 05:21 AM

संबंधित विषय:

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / अधिक मास का पहला सोमवार, जानें पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.