धर्म-कर्म

निर्जला एकादशी पर दान कर कमाया पुण्य

Jun 20, 2024 / 06:40 pm

चंद्रशेखर वर्मा

1/7
नागौर. निर्जला एकादशी का पर्व मंगलवार को श्रद्धा के साथ मनाया गया। मंदिरों में दिन भर भजन, कीर्तन के आयोजन हुए। श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के दरबार में मटकियां, फल व मिष्ठान अर्पित किया। श्रद्धालुओं ने मंदिरों एवं घरों में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ कर भगवान विष्णु की आराधना की तथा पूरे दिन उपवास रखा। भगवान विष्णु का पूजन किया तथा व्रत करने वालों ने दिन भर जल सेवन नहीं किया। निर्जला एकादशी के व्रत का पारण बुधवार को होगा। शहर के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचने लगे।
2/7
श्रद्धालुओं ने पंडाल लगाकर राहगीरों को पिलाया ज्यूस, शिकंजी व आमरस
3/7
जेएलएन हॉस्पिटल के पास श्रद्धालुओं ने आम का पना बनाकर लोगों को पिलाया। हॉस्पिटल के मुय गेट एवं परिसर में मौजूद रोगियों के तीमारदारों को आम का पना पिलाना शाम तक जारी रहा। शिवबाड़ी, पुराना हॉस्पिटल चौराहा, कृषि मंडी चौराहा, नया दरवाजा एवं बंशीवाला मंदिर मार्ग पर जल सेवा व फलों का रस पिलाने में लोग जुटे रहे। भैरूलाल सोनी, कानमल, सुखदेव सोनी, आसुराम सोनी, प्रेमसुख सोनी, विष्णु प्रसाद,राजेन्द्र सोनी, नरेंद्र सोनी, शिवलाल सोनी, राजेन्द्र सोनी आदि ने सहयोग किया।
4/7
परिंडे वितरित
बजरंग सेना युवा मोर्चा के प्रदेश प्रमुख पिंटू राव के सानिध्य में निर्जला एकादशी पर परिंडों का वितरण किया गया। साथ ही जरूरतमंद बच्चों में फल वितरण किए। इस दौरान राष्ट्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार पंचारिया, घनश्याम रांकावत, देवेन्द्र टोगसिया, अनिल सेन, श्रीराम बोराणा, यसवंत सोनी, रवि सिखवाल, आदि मौजूद रहे।
5/7
नागौर. शहर के बंशीवाला मंदिर में भगवान को मटकियां चढ़ाते श्रद्धालु।
6/7
शहर के बंशीवाला मंदिर में भगवान का फूलों से भव्य शृंगार किया गया। श्रद्धालु सुबह छह बजे से ही दर्शनार्थ पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं ने पानी से भरा मटका अर्पित किया। श्रद्धालु भगवान कृष्ण स्तोत्रम, विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करते रहे। इसी तरह भगतावाड़ी स्थित भगवान गोपीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने पानी का घड़ा एवं फल आदि अर्पित किए। नया दरवाजा हनुमान मंदिर, रघुनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
7/7
पिलाया मिल्क रोज और शिकंजीराजस्थान पेंशनर समाज नागौर जिला शाखा की ओर से कलक्ट्रेट के पास पंडाल लगाकर दिनभर लोगों को मिल्क रोज पिलाया गया। कार्यक्रम का शुभारभ जिला कोषाधिकारी रामानुज मालाणी ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष पुर्षोत्तम कुमार जोशी, मोतीलाल चंदेल, मोतीलाल नवल, कृपाराम गहलोत, जयकिशन सोनी, गजेन्द्र माथुर, अमृतलाल टाक, सत्यनारायण पारीक, जयप्रकाश टाक, रामनिवास टाक, नंदलाल शर्मा, अक्षय कुमार, हुक्माराम पोटलिया, रामनिवास रिणवां, प्रेम कुमार पुरोहित, ओमप्रकाश पुरोहित एवं जगदीश गर्ग आदि मौजूद थे

Hindi News / Photo Gallery / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / निर्जला एकादशी पर दान कर कमाया पुण्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.