धर्म-कर्म

दिनभर में तीन बार रूप बदलती हैं ये देवी, इनके गुस्से से पानी में समा गई थी देवभूमि

यहां के लोगों की मानें तो केदारनाथ में आया प्रलय धारी देवी के गुस्से का ही नतीजा था।

Mar 22, 2018 / 01:00 pm

Priya Singh

नई दिल्ली। दुनियाभर में अध्यात्म और आस्था के लिए प्रसिद्ध राज्य उत्तराखंड की अपनी अलग पहचान है। यहां कई ऐसे धार्मिक स्थान हैं जो पौराणिक काल से मौजूद हैं। प्राचीन ऋषि मुनियों की परंपरा को थामे उत्तराखंड यूं ही नहीं देवभूमि कहलाता है। यहां हर साल कई सैलानी शांत वातावरण की तलाश में आते हैं। यूं तो उत्तराखंड में अनगिनत प्रसिद्ध मंदिर मौजूद हैं लेकिन आज हम आपको यहां के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां की देवी उत्तराखंड की रक्षक मानी जाती हैं।
वैसे तो उत्तराखंड में कई चमत्कारी मंदिर हैं लेकिन जिस मंदिर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो सालों से इस राज्य की रक्षा कर रही हैं। ये मंदिर है मां धारी देवी का जो उत्तराखंड की रक्षा में यहां स्थापित हैं। यहां के स्थानीय लोगों का मनना है कि उत्तराखंड में जितने भी धार्मिक स्थल हैं उनकी भी रक्षा धारी माता ही करती हैं। माता के प्रकोप से बचने के लिए मंदिर में पूजा-पाठ पूरे विधि विधान से की जाती है, हालांकि ऐसा कभी नहीं हुआ कि माता ने यहां के लोगों को दंडित किया हो लेकिन फिर भी लोग यहां के हर नियम का पालन करते हैं।
flood,disaster,Goddess Kali,Kedarnath Temple,Angry,Devi temple,pilgrimage,Goddess,mysteries,uttarakahand,kedarnath temple story,
जानकारी के बता दें, माता का सिद्धपीठ उत्तराखंड के श्रीनगर से लगभग 15 किमी की दूरी पर स्थित है। यह मंदिर कलियासौड़ इलाके में अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है। यहां के जानकारों के अनुसार, इस मंदिर के साक्ष्य साल 1807 में पाए गए थे। वहीँ यहां के महंत का कहना है कि मंदिर 1807 से भी कई साल पुराना है। मान्यता है कि इस मंदिर में देवी माता दिन में तीन बार अपना रूप बदलती हैं। लेकिन इनका गुस्सा भी किसी से छुपा नहीं है, यहां के लोगों की मानें तो केदारनाथ में आया प्रलय धारी देवी के गुस्से का ही नतीजा था।
flood,disaster,Goddess Kali,Kedarnath Temple,Angry,Devi temple,pilgrimage,Goddess,mysteries,uttarakahand,kedarnath temple story,
मान्यता है कि इस मंदिर में रोजाना माता तीन रूप बदलती हैं। सुबह कन्या, दोपहर में युवती और शाम को वृद्धा का रूप धारण करती हैं। बता दें कि बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालु यहां रूककर माता के दर्शन अवश्य करते हैं। पौराणिक महत्व के अनुसार एक बार प्राकृतिक आपदा के दौरान माता का मंदिर पूरी तरह बह गया था, लेकिन एक चट्टान जैसी शिला से सटी मां की प्रतिमा पास के धारों नाम के गांव में बची रही। फिर गांववालों ने यहां धारी माता का मंदिर बना दिया और तबसे जो श्रद्धालु यहां आता है वो मां के दरबार में हाजिरी लगाकर ही जाता है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / दिनभर में तीन बार रूप बदलती हैं ये देवी, इनके गुस्से से पानी में समा गई थी देवभूमि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.