धर्म-कर्म

Dhanteras 2018 : 5 नवंबर 2018- धनतेरस पर भगवान धनवन्तरी की पूजा का शुभ मुहूर्त एवं विधिे

5 नवंबर 2018- धनतेरस पर भगवान धनवन्तरी की पूजा का शुभ मुहूर्त एवं विधिे

Oct 29, 2018 / 12:31 pm

Shyam

dhanteras

इस साल धनतेरस 5 नवंबर 2018 दिन सोमवार को है, धनतेरस को धनंत्रादशी के नाम से भी जाना जाता है । दीपावली से ठीक दो दिन पहले धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा धन और आरोग्य की कामना से की जाती और इसी दिन से दीपावली का पर्व आरंभ हो जाता हैं । ऐसी मान्यता हैं की इसी दिन भगवान धनवन्‍तरी का जन्‍म हुआ था जो कि समुन्‍द्र मंथन के दौरान अपने साथ अमृत का कलश और आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए थे । इसी कारण से धनवन्‍तरी जी को औषधी का जन्मदाता भी कहा जाता है । इस दिन सोने-चांदी अन्य धातुओं के आभुषण, बर्तन खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है । जाने भगवान धनवन्तरी की पूजा का शुभ मुहूर्त औऱ विधि ।

 

दीपावली का त्यौहार बस आने ही वाला है, इस साल 2018 में दीपावली पर्व 7 नवंबर बुधवार के दिन मनाई जायेगी । दीपावली से पहले धनतेरस की पूजा का विधान है, और इसी शुभ दिन से दीपावली के पहले औऱ बाद में मनाएं जाने वाले पांच त्यौहारों का शुभारंभ हो जाता है, जिसकी शुरुआत इसी धनतेरस पूजा से होती है, और इसके बाद छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज मनाये जाते हैं, इसलिए दिवाली की इस पूजा धनतेरस का विशेष महत्व माना जाता हैं ।

 

धनतेरस की पूजा कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी यानी की दीपीवली से ठीक दो दिन पहले मनाई जाती है । धन का मतलब समृद्धि और तेरस का मतलब तेरहवां दिन मतलब धन को तेरह गुणा बनाने और उसमें वृद्धि करने का द‌िन । इस दिन कारोबारी लक्ष्मी पूजा से समृद्धि, खुशियां और सफलता के लिए विशेष पूजा करते हैं ।

 

धनतेरस पूजा शुभ मुहूर्त


1- 5 नवंबर को शाम 6 बजकर 5 मिनट से रात 8 बजकर 1 मिनट तक
2- प्रदोष काल- शाम 5 बजकर 29 मिनट से शाम 7 बजे तक
3- वृषभ काल- शाम 6 बजकर 5 मिनट से रात 8 बजकर 1 मिनट तक
4- कुल समयावधि- 1 घंटा 55 मिनट तक

 

ऐसे करें धनतेरस की पूजा


1- धनतेरस के दिन पूजा में मिट्टी का हाथी और धन्वंतरि जी की फोटो स्थापित करें ।
2- चांदी या तांबे की आचमनी में जल से पवित्रीकरण व आचमन करें ।
3- सबसे पहले भगवान गणेश का ध्यान करें ।
4- हाथ में अक्षत-पुष्प लेकर भगवान धन्वंतरि का ध्यान और पूजन नीचे दिये मंत्र से करें ।

 

मंत्र-
।। देवान कृशान सुरसंघनि पीडितांगान, दृष्ट्वा दयालुर मृतं विपरीतु कामः
पायोधि मंथन विधौ प्रकटौ भवधो, धन्वन्तरि: स भगवानवतात सदा नः
ॐ धन्वन्तरि देवाय नमः ध्यानार्थे अक्षत पुष्पाणि समर्पयामि ।।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Dhanteras 2018 : 5 नवंबर 2018- धनतेरस पर भगवान धनवन्तरी की पूजा का शुभ मुहूर्त एवं विधिे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.