scriptधन, स्वास्थ्य की नहीं सताएगी चिंता, सोना, चांदी और बर्तन खरीदी के साथ धनतेरस पर इस काम को करना ना भूले | dhanteras par kya kharide | Patrika News
धर्म-कर्म

धन, स्वास्थ्य की नहीं सताएगी चिंता, सोना, चांदी और बर्तन खरीदी के साथ धनतेरस पर इस काम को करना ना भूले

धनतेरस पर सोने, चांदी या अन्य धातुओं के बर्तन खरीदी के साथ, ऐसा करने से भरी रहेगी तिजोरी

Oct 29, 2018 / 01:34 pm

Shyam

dhanteras

धन, स्वास्थ्य की नहीं सताएगी चिंता, सोना, चांदी और बर्तन खरीदी के साथ धनतेरस पर इस काम को करना ना भूले

धनतेरस की खरीददारी किसी धातु के बिना अधूरी ही मानी जाती है, परंपराओं के अनुसार धनतेरस के मौके पर लोग सोना, चांदी ज़रूर खरीदते हैं, ऐसी मान्यता है इस दिन हम जो भी सामान खरीदते हैं वह हमारी खुशियों में वृद्धि करता है । अपने बजट में सोना या चांदी का कोई भी आइटम, मसलन, सिक्का, जेवर, मूर्ति, आदि खरीद सकते हैं । अगर सोना या चांदी नहीं खरीद पा रहे तो भी परेशानी की बात नहीं, इस दिन तांबा का बर्तन खरीदना भी शुभ माना जाता है, क्योंकि तांबे के बर्तन का इस्तेमाल करने से स्वास्थ्य लाभ होता है । लेकिन इस दिन लोहा, शीशा या अलमुनियम खरीदने से बचना चाहिए ।

 

धनतेरस के दिन ये खरीदें


1- धनतेरस के दिन लक्ष्मी जी व गणेश जी की चांदी की प्रतिमाओं को घर, कार्यालय, व्यापारिक संस्थाओं स्थापित करने से धन, सफलता व उन्नति बढने लगती हैं ।
2- धनतेरस के दिन चंद्रमा का प्रतीक चांदी खरीदने से शीतलता है और मन में संतोष रूपी धन का वास होता है । जिसके पास संतोष है वह स्वस्थ है, सुखी है और वही सबसे धनवान है ।
3- इस दिन स्वास्थ्य और सेहत की कामना के लिए भगवान धन्वन्तरी जो चिकित्सा के देवता भी हैं, उनकी पूजा की जाती है ।

 

धनतेरस के दिन के काम जरूर करें


1- इस दिन धन्वंतरि का पूजन करें ।
2- नई झाडू एवं सूपड़ा खरीदकर उनका पूजन करें ।
3- सूर्यास्त के समय दीपक प्रज्वलित कर घर, दुकान आदि को प्रकाश से भर दें ।
4- मंदिर, गोशाला, नदी के घाट, कुओं, तालाब, बगीचों में भी इस दिन दीपक लगाना चाहिए ।
5- इस दिन सामर्थ्य अनुसार तांबे, पीतल, चांदी के गृह-उपयोगी नवीन बर्तन और जेवर खरीदना चाहिए ।
6- हल जुती मिट्टी को दूध में भिगोकर उसमें सेमर की शाखा डालकर तीन बार अपने शरीर पर फेरें ।
7- कार्तिक स्नान करके प्रदोष काल में घाट, गौशाला, बावड़ी, कुआँ, मंदिर आदि स्थानों पर तीन दिन तक दीपक जलाने से धन संबंधित परेशानी समाप्त हो जाती हैं ।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / धन, स्वास्थ्य की नहीं सताएगी चिंता, सोना, चांदी और बर्तन खरीदी के साथ धनतेरस पर इस काम को करना ना भूले

ट्रेंडिंग वीडियो