दरअसल इस बार 02 नवंबर 2021 यानि धनतेरस को त्रयोदशी तिथि और भौम प्रदोष के साथ ही मंगलवार का दिन भी है। ऐसे में माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी के कुछ उपायों को अपनाने से व प्रसन्न हो जाते हैं, जिनकी मदद से आपके सारे कर्ज खत्म हो सकते हैं।
पंडित एके शुक्ला के अनुसार इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें बेलपत्र की माला पहनानी चाहिए, साथ ही हनुमान मंदिर में नारंगी झंडा भी बेहद खास माना जाता है।
हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के उद्देश्य से इस दिन तांबे के कटोरे में चमेली का तेल डालकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं, माना जाता है कि ऐसा करने से आपके कर्ज का बोझ उतर जाने के साथ ही आपके घर में सुख समृद्धि तो बढ़ेगी ही साथ ही आप सदा खुशहाल भी रहेंगे।
Must read- इस धनतेरस पर ऐसे पाएं धन के देवता यक्षराज कुबेर का आशीर्वाद
मंगलवार को धनतेरस पड़ने पर क्या खरीदें?
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार यदि मंगलवार को धनतेरस है (जैसा इस बार 2021 में है) तो इस दिन भूलकर भी झाड़ू न खरीदें। वहीं इस दिन बर्तन ,आभूषण ,धनिया,गणेश लक्ष्मी जी की मूर्ति, चांदी का सिक्का खरीदना शुभ माना जाता है। इसके अतिरिक्त आप इस दिन भूमि भवन,वाहन,इलेक्ट्रॉनिक आइटम, वस्त्र और किचन या घरेलु सामान खरीद भी सकते हैं।
यह भी मान्यता है कि यदि मंगलवार की धन त्रयोदशी है, तो इस दिन तांबा अवश्य खरीदना चाहिए, माना जाता है कि ऐसा करने से आकूत धन लाभ होने की संभावना बढ़ जाती है।
Must read- Dhanteras धनतेरस 2021: जानें इस बार कैसे आएगी खुशहाली?
ऐसे करें तांबे की खरीदी
माना जाता है कि मंगलवार को धनतेरस होने पर तांबे के बर्तन अवश्य खरीदी करें। लेकिन ध्यान रखें इसे घर में खाली ना लाएं, यानि घर लाने से पहले इसे गुड़ अनाज मिठाई या मेवे भर लें, इसके पश्चात ही इसके साथ घर में प्रवेश करें।
धनतेरस के दिन की गई खरीदारी को घर लाने के पश्चात उसमें गंगा जल छिड़कें। रोली लगाएं और कलावा बांध दें। वहीं दीपावली के तीसरे दिन यानि दिवाली पूजा के दौरान भी इनको अपने पास रखें।