कई तरह से फायदेमंद हैं पीतल के बर्तन
—चूंकि पीतल का बर्तन जल्दी गर्म होता है इससे गैस व ईंधन की बचत होती है।
—पीतल धातु काफी मजबूत होती है जिसके बर्तन काफी मजबूत बनते हैं।
पीतल के कलश में रखा जल पीया जाए तो इससे ऊर्जा मिलती है।
इस मंदिर में दर्शन मात्र से मिल जाता है मनचाहा प्रेमी, बस करना होगा ये काम
—कन्यादान के समय पीतल का कलश प्रयोग किया जाए तो अति शुभ माना जाता है।
—बालक के जन्म पर नाल छेदने के बाद पीतल की थाली को पीटा जाता है। माना जाता है कि इससे पितृगण को बताया जाता है कि आपके कुल में पिंडदान करने वाले वंशज का जन्म हो चुका है।
—धन प्राप्ति के लिए पूर्णिमा के दिन भगवान श्रीकृष्ण पर शुद्ध घी से भरा पीतल का कलश चढ़ाना चाहिए।
—वैभवलक्ष्मी का पूजन में पीतल के दीये में जोत जलानी चाहिए।