नीचे जो धन प्राप्ति के उपाय दिये गये हैं उन्हें केवल 3 दिन ही करना हैं, और वे 3 दिन ये हैं- पहला दिन- पूर्णिमा तिथि को दोपहर में 12 बजे से लेकर 3 बजे तक ही करना है । दूसरा उपाय- अमावस्या तिथि को रात में 9 बजे से लेकर रात 1 बजे तक ही करना है, और तीसरा दिन- शुक्ल पक्ष के दूसरे शुक्रवार के दिन करना हैं । इन दिनों में इन उपायों करने के बाद आप अपार धन के स्वामी बन सकते है ।
ये उपाय पूर्णिमा के दिन करें-
1- पूर्णिमा के दिन एक घड़े में ताजा शुद्ध पानी लाकर अपने घर की रसोई में सफेद कपड़े से ढँककर रखने से घर में चार गुणा अधिक बरकत होने लगती हैं ।
2- पूर्णिमा के दिन इमली का ऐसा पेड़ जिसमें फल लगे हो की टहनी काटकर अपने घर एवं प्यापार स्थल की तिजोरी में रखने धन आवक में तेजी से वृद्धि होने लगती है ।
3- पूर्णिमा के दिन काली हल्दी को सिंदूर और चंदन की धूप से पूजा करने के बाद चांदी के दो सिक्के के साथ लाल कपड़े में लपेटकर धन रखने के स्थान पर रखने हमेशा के लिए आर्थिक समस्याएं दूर हो जायेगी ।
ये उपाय अमावस्या के दिन करें-
1- अमावस्या के दिन गाय के गोबर का दीपक बनाकर उसमें थोड़ा सा पुराने गुड़ और तिल का तेल डालें और उस दीपक को जलाकर घर के मुख्य द्वार के बीचों बीच में रखने से सुख समृद्धि घर में सदैव बनी रहेगी ।
2- अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे के सात दीपक सरसों के तेल वाले जलाएं और 7 बार पेड़ की परिक्रमा करने से आजीवन धन की समस्या नहीं रहेगी ।
3- अमावस्या के दिन मिट्टी के छोटे से घड़े में सवा सौ ग्राम शहद भर लें एवं उसे लाल कपड़े से ढँककर मरघट या फिर किसी सुनसान चौराहे पर गाड़ने आपकी 3 पीड़ियों को भी धन की समस्या नहीं होगी ।
ये उपाय शुक्रवार के दिन करें-
1- शुक्रवार के दिन काली हल्दी के नौ दानों को एक रेशमी धागे में पिरोकर एक एक दाने की कुल 7 माला बना लें, और सभी को धूप दीप दिखाकर अपने गले में धारण करने से बिगड़ी हुई आर्थिक स्थिति ठीक हो जायेगी ।
2- शुक्रवार के दिन श्री महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना करके गाय का दीपक जलाकर कमल गट्टे की माला से 11 माला इस मंत्र- ऊँ महालक्ष्म्यै’ नमः का जप करने से छप्पर फाड़ के धन वर्षा होती हैं ।
3- शुक्रवार के दिन काले तिल परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर 7 बार उतारकर घर के बाहर पश्चिम दिशा की और जोर से फेक दें । बार बार हो रही धन हानी की समस्या दूर हो जायेगी और स्थाई धन बना रहेगा ।