scriptदेवउठनी एकादशी पर आजमाएं ये उपाय, पति लुटाने लगेगा आप पर प्यार, आर्थिक संकट से मिल जाएगी मुक्ति | Devuthani Ekadashi 2023 Upay prabodhini ekadashi remedy for love life relief from financial crisis | Patrika News
धर्म-कर्म

देवउठनी एकादशी पर आजमाएं ये उपाय, पति लुटाने लगेगा आप पर प्यार, आर्थिक संकट से मिल जाएगी मुक्ति

Dev Uthani Ekadashi Upay: मान्यताओं के अनुसार देव उठनी एकादशी के उपाय भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा आसानी से दिला देते हैं। आइये जानते हैं देवोत्थान एकादशी के उपाय

जयपुरNov 11, 2024 / 08:49 pm

Pravin Pandey

dev uthani ekadashi upay

dev uthani ekadashi upay: देव उठनी एकादशी के उपाय

Devuthani Ekadashi Upay: सनातन धर्म मानने वालों के लिए देवउठनी एकादशी का विशेष महत्व है। इस दिन चार माह से योगनिद्रा में सोये भगवान विष्णु जागते हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु मांगने पर दुर्लभ से दुर्लभ वस्तुएं सहज ही प्रदान कर देते हैं।
मान्यता है कि हरि प्रबोधनी एकादशी के दिन पूजा और व्रत के साथ देवउठनी एकादशी के कुछ आसान धार्मिक उपाय करने से आप पर श्री लक्ष्मी नारायण की कृपा बनी रहेगी। इससे आपको मनोवांछित फल भी मिलेंगे। वाराणसी के पुरोहित पं. शिवम तिवारी से जानते हैं देवउठनी एकादशी के आसान उपाय

इस उपाय से तंगी से मिलेगी मुक्ति


कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी को लक्ष्मी स्वरूपा माता तुलसी और विष्णु स्वरूप शालिग्राम का विवाह होता है। इसलिए इस दिन से शुरू कर पूर्णिमा तक कोई व्यक्ति रोज इनके लिए घी का दीपक जलाए तो उसे आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाएगा।

इस दिन पूजा से मिलता है यज्ञ का फल


हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार देवउठनी एकादशी के दिन जो भी मनुष्य शालिग्राम का दर्शन, पूजन, भजन, कीर्तन, ध्यान करता है और उन्हें तुलसी दल अर्पित करता है, उसे करोड़ों बार यज्ञ कराने का पुण्य फल प्राप्त होता है। साथ ही इस दिन पूजा से करोड़ों गोदान का फल प्राप्त होता है। इसके अलावा माता तुलसी और शालिग्राम का स्थान चारों धाम के समान होता है, यहां इनकी पूजा यज्ञ के समान फलदायक होती है।

काम में सफल होने का आसान उपाय


यदि आप कोई काम कर रहे हैं और सफलता नहीं मिल रही है तो देवउठनी एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे की मिट्टी को माथे में लगाकर वासुदेव, भगवान विष्णु से प्रार्थना करें, इस उपाय से कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Ekadashi Vrat: कितने प्रकार से रख सकते हैं एकादशी व्रत, पढ़ें यहां

सुखी दांपत्य जीवन का उपाय


यदि आप के दांपत्य जीवन में कटुता है, पति-पत्नी में सामंजस्य नहीं बन पा रहा है तो इस दिन तुलसी के पौधे में मौली या हल्दी को कच्चा सूत लपेटें और माता तुलसी और नारायण से प्रार्थना करें कि उनके घर में शांति हो और दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़े।

खुशहाली के लिए करें उपाय


देवउठनी एकादशी के दिन अन्न दान के साथ असहाय, गरीब लोगों को फल, धान, गेहूं, बाजरा, गुड़, उड़द और वस्त्र का दान करना चाहिए। इस दिन खासतौर पर सिंघाड़ा, शकरकंदी और गन्ने का दान विशेष फलदायक है। ऐसा करने से आपके घर में सुख-शांति का वास होगा और ग्रहदोष भी दूर हो जाएगा।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / देवउठनी एकादशी पर आजमाएं ये उपाय, पति लुटाने लगेगा आप पर प्यार, आर्थिक संकट से मिल जाएगी मुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो