धर्म-कर्म

Dev Uthani Ekadashi Upay: देव उठनी एकादशी पर करें ये अचूक उपाय, होगी धन की प्राप्ति

Dev Uthani Ekadashi Upay:धार्मिक ग्रंथों के अनुसार देव उठनी एकादशी के इस पावव पर्व पर माता तुलसी के समक्ष घी के 5 दीपक प्रज्वलित करें। इसके बाद भगवान विष्णु और माता तुलसी की विधिपूर्वक उपासना करें। इस अचूक उपाय को करने से जीवन में आने वाले सभी प्रकार के कष्ट दूर होंगे साथ ही भाग्य का उदय होगा।

जयपुरNov 14, 2024 / 07:42 pm

Sachin Kumar

इस बार देव उठनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा से होगी धन प्राप्ति।

Dev Uthani Ekadashi Upay: हिंदू धर्म में देव उठनी एकादशी का बड़ा महत्व है। क्योंकि इस दिन से हिंदू धर्म के वैवाहिक और अन्य मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है। धार्मिक मान्याता है कि इस दिन सोए हुए देव जगते हैं इस लिए इसको देव उठनी एकदशी कहते है। इस पर्व पर लोग पूजा, अर्चना बड़े विधि विधान के साथ करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विवाह और धन प्राप्ति के लिए पूजा में ये काम करना होता है जरूरी। आइए जानें इस दिन किन उपायों को करने से आर्थिक परेशानी होगी दूर …

विवाह में देरी के लिए करें ये उपाय (Vivah M Deri Ke Lie Karen Ye Upay)

यह उपाय विशेष रूप से उन युवाओं के लिए फायदेमंद माना गया है। जिनके विवाह में किसी कारणवश देरी हो रही है या कोई रुकावट आ रही है। ऐसे जातक तुलसी विवाह के बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से प्रार्थना करें कि विवाह में आ रहीं सभी रुकावटें समाप्त हों। इसके साथ ही तुलसी के पौधे को दूध में गन्ने का रस मिलाकर अर्पण करें। ऐसा करने से विवाह में आ रही सभी बाधाएं खत्म होती हैं और विवाह के अवसर शीघ्र उत्पन्न होते हैं।

ऐसा करने से होगी धन प्राप्ति (Esa Karne Se Hogi Dhan Prapti)

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार देव उठनी एकादशी पर तुलसी पूजन अति आवश्यक माना जाता है। इस देव उठनी एकादशी के शुभ अवसर पर भगवान विष्णु की पूजा करते समय केसर, हल्दी और पीले चंदन से तिलक करना चाहिए। इसके साथ ही तुलसी के पौधे को गन्ने का रस अर्पित करना लाभकारी माना जाता है। तुलसी के पौधे के समीप देसी घी का दीपक जलाकर रखें और परिवार के लोगों के साथ आरती करें। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही धन की कमी समाप्त हो जाती है।
अगर आप कर्ज से मुक्ती चाहते हैं तो देवउठनी एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करें और शाम को पेड़ के नीचे दीप जलाएं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से व्यक्ति को जल्द ही कर्ज से छुटकारा मिलता है।

इस उपाय से चमकेगा भाग्य (Is Upay Se Chamkega Bhagya)

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार देव उठनी एकादशी के इस पावव पर्व पर माता तुलसी के समक्ष घी के 5 दीपक प्रज्वलित करें। इसके बाद भगवान विष्णु और माता तुलसी की विधिपूर्वक उपासना करें। इस अचूक उपाय को करने से जीवन में आने वाले सभी प्रकार के कष्ट दूर होंगे साथ ही भाग्य का उदय होगा।
ये भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह के दिन करें ये शुभ कार्य, होगी मनोकामना पूरी

डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Dev Uthani Ekadashi Upay: देव उठनी एकादशी पर करें ये अचूक उपाय, होगी धन की प्राप्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.