जिस किसी को इस मंत्र की दिव्य शक्ति का लाभ पाना हो तो वे किसी भी माह की अ,किसी भी महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को इस मंत्र का जप लगातार 21 दिनों तक काले हकीक या रुद्राक्ष की माला से प्रातः 4 बजे से 8 बजे के बीच, दोपहर में 1 से 2 बजे के बीच एवं शाम को 4 बजे से रात 8 बजे के बीच दिन में तीन समय 11-11 माला का जप करना है। मंत्र का जप पूर्व दिशा की ओर मुख करके सफेद रंग के आसन पर बैठकर, सफैद ही कपड़े पहनकर करना है।
कालिका मंत्र का जप करने से पहले हाथ में जल लेकर इस मंत्र से विनियोग करना है। विनियोग मंत्र बोलने के बाद जल को भूमि पर छोड़ देना है।
विनियोग मंत्र : अस्य श्री काली कल्पे जगमंगला कवच गुढ़ मन्त्रान त्रैलोक्य विजय मन्त्रस्य शिव ऋषि अनुष्टुप् छन्दः दक्षिण कालिका देवता मम त्रैलोक्य विजय त्रैलोक्य मोहन सर्व शत्रु बाधा निवारार्थाय जपे विनियोग।
दक्षिण कालिका मंत्र
।।ऊँ हूं ह्रीं दक्षिण कालिके खड्गमुण्ड धारिणी नमः।।
21 दिनों तक उक्त मंत्र का जप करने के बाद इसी मंत्र से गाय के घी से 108 मंत्रों का हवन भी करें। हवन में पलाश, पीपल, गुलर, शमी, खैर एवं आम की लकड़ियों का ही प्रयोग करें।
*************