धर्म-कर्म

छठ पूजा 2018 : 2 दिन बाद शुरू होगा छठ पूजा पर्व, पूजन से पहले जुटा ले ये मुख्य सामग्रियां

छठ पूजा 2018 : 2 दिन बाद शुरू होगा छठ पूजा पर्व, पूजन से पहले जुटा ले ये मुख्य सामग्रियां

Nov 08, 2018 / 04:18 pm

Shyam

छठ पूजा 2018 : 2 दिन बाद शुरू होगा छठ पूजा पर्व, पूजन से पहले जुटा ले ये मुख्य सामग्रियां

छठ पूजा का पर्व बिहार प्रदेश एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश, देश के कोने-कोने के अलावा विदेशों में रहने वाले भारतीय लोग भी इस पर्व को बहुत ही धूम धाम से मनाते हैं । मान्यता के अनुसार सूर्य देव और छठी मइया भाई-बहन है, छठ व्रत नियम तथा निष्ठा से किया जाता है, भक्ति-भाव से किए गए इस व्रत द्वारा नि:संतान को संतान सुख प्राप्त होता है । छठ के दौरान लोग सूर्य देव की पूजा करतें हैं, इसके लिए जल में खड़े होकर कमर तक पानी में डूबे लोग, दीप प्रज्ज्वलित कर विभिन्न प्रकार के प्रसाद से पूरित सूप उगते और डूबते सूर्य को अर्ध्य देते हैं । छठी मैया लोगों की हर मनोकामना पूरी कर देती हैं । आगामी 11 नवंबर 2018 से शुरू हो रहे छठ पूजन के लिए अभी से ही नीचे दी गई सामग्रियां एकत्रित कर लें ।

 

छठ पूजा के लिए ये सामग्रियां एकत्रित करें

1- प्रसाद रखने के लिए बांस की दो तीन बड़ी टोकरी ।
2- बांस या पीतल के बने 3 सूप, लोटा, थाली, दूध और जल के लिए ग्लास ।
3- नए वस्त्र साड़ी-कुर्ता पायजामा ।
4- चावल, लाल सिंदूर, धूप और बड़ा दीपक ।
5- पानी वाला नारियल, गन्ना जिसमें पत्ता लगा हो ।
6- सुथनी और शकरकंदी ।
7- हल्दी और अदरक का पौधा हरा हो तो अच्छा ।
8- नाशपाती और बड़ा वाला मीठा नींबू, जिसे टाब भी कहते हैं ।
9- शहद की डिब्बी, पान और साबुत सुपारी ।
10- कैराव, कपूर, कुमकुम, चन्दन, मिठाई ।

 

छठ पूजा के लिए प्रसाद

1- ठेकुआ
2- मालपुआ
3- खीर-पूड़ी
4- खजूर
5- सूजी का हलवा
6- चावल का बना लड्डू, जिसे लडुआ भी कहते हैं आदि प्रसाद के लिए तैयार कर लें ।

 

फल सब्जी
1- केला
2- अनानास बड़ा मीठा निंबू
3-सेब
4- सिंघाड़ा
5- मूली
6- अदरक पत्ते समेत
7- गन्ना
8- कच्ची हल्दी
9- नारियल आदि ।


सूर्य को अर्घ्य देते वक्त सारा प्रसाद सूप में रखते है, सूप में ही दीपक जलता है, लोटा से सूर्य को दूध गंगाजल और साफ जल से फल प्रसाद के ऊपर चढ़ाते हुए अर्घ्य दिया जाता है ।

 

छठ में प्रसाद के लिए गेहूं और चावल धो लें

 

– छठ में प्रसाद के रूप में बनने वाले ठेकुआ और चावल के लड्डू उसी चावल व गेहूं से बनाये जाते है, जो विशेष तौर से छठ के लिए धोए, सुखाए और पिसवाए जाते हैं । इसे सुखाने के दौरान अनाज की शुद्धता व पवित्रता का पूरा ध्यान रखें, यहां तक कि इसमें कोई पक्षी भी चोंच ना मार पाए । क्योंकि फिर उसे जूठा माना जाएगा और ऐसे गेहूं व चावल का इस्तेमाल वर्जित है ।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / छठ पूजा 2018 : 2 दिन बाद शुरू होगा छठ पूजा पर्व, पूजन से पहले जुटा ले ये मुख्य सामग्रियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.