धर्म-कर्म

chhath puja : छठ पर्व के अंतिम दिन इस काम को करने वाले की होती हैं हर इच्छा पूरी

छठ पर्व के अंतिम दिन इस काम को करने वाले की होती हैं हर इच्छा पूरी

Nov 12, 2018 / 11:28 am

Shyam

छठ पर्व के अंतिम दिन इस काम को करने वाले की होती हैं हर इच्छा पूरी

चार दिनों तक चलने वाले छठ पर्व को हर दिन का अपना अलग ही महत्व है, लेकिन सबसे ज्यादा मायने रखता है छठ व्रत के समापन वाला दिन । अगर इस पूजा को करने वाले व्रती इस खास दिन कुछ विशेष सावधानियां बरतते हुए व्रत किया जाय तो यह अत्यंत ही लाभकारी और हर इच्छा को पूरी कर सकता हैं । इस साल छठ पूजा का अंतिम दिन 14 नवंबर 2018 दिन बुधवार को है ।

 

ज्योतिषाचार्य पं. अरविंद तिवारी के अनुसार व्रती अगर सही नियम और सच्ची श्रद्धा से कार्तिक मास में की जानी वाली छठ पूजा और व्रत किया जाए तो इसके परिणाम भी बहुत ही चमत्कारी तरीके से लाभ प्रदान करते थे । धन, ऐश्वर्य और आरोग्य बरसाने वाला कहा जाता हैं छठ पर्व का ये महाकल्याणकारी व्रत । छठ पर्व के समापन पर सूर्य देव का आशीर्वाद पाने के लिए इस काम को जरूर करें इससे हर व्रती की किस्मत भी संवर जाएगी ।

 

छठ व्रत के समापन पर इन नियमों और सावधानियों का ध्यान जरूर रखें ।

1- छठ पर्व के आखरी दिन व्रत करने वाले श्रद्धालु व्रत का समापन नींबू पानी पीकर ही करें ।
2- व्रत तोड़ने के तुरंत बाद, तेल से तली हुई सामग्री, अनाज एवं भारी भोजन बिलकुल भी नहीं खाएं ।
3- छठ पर्व के अंतिम दिन सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सभी लोगों में प्रसाद जरूर बांटें ।
4- खासकर नदी, तालाब या पोखर के जल को गंदा न करें, अगर गंदगी हो तो उसकी तुरंत ही साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें ।

 

छठ का पर्व सबके लिए कल्याणकारी है लेकिन हर किसी के लिए ये व्रत रख पाना मुमकिन नहीं हो पाता लेकिन कुछ ऐसे उपाय हैं जिनके जरिए कोई भी बिना व्रत रखे ही इसका लाभ पा सकते हैं ।

 

बिना व्रत रखे ऐसे पाएं सूर्य देव की विशेष कृपा
1- छठ पर्व के दौरान चारों दिन पूरी सफाई, पवित्रता एवं सात्विकता बरतें ।
2- किसी छठ व्रतधारी की सेवा और अवश्य सहायता करें ।
3- गुड़ और आटे की विशेष मिठाई ‘ठेकुवा’ जरूर बनाएं ।
4- इस ठेकुवा प्रसाद को गरीबों और बच्चों में बांटें ।
5- छठ पर्व चारों दिनों तक दोनों ही समय सूर्य को अर्घ्य जरूर दें और सूर्य देव से इच्छा पूर्ति की प्रार्थना करें ।
6- छठ का व्रत रखने वाले लोगों के चरण छूकर आशीर्वाद जरूर लें ।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / chhath puja : छठ पर्व के अंतिम दिन इस काम को करने वाले की होती हैं हर इच्छा पूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.