कब शुरू हो रहा चातुर्मास 2024 (Chaturmaas kab se hai importance)
पंचांग के अनुसार आषाढ़ शुक्ल एकादशी यानी देवशयनी एकादशी से चातुर्मास की शुरुआत होती है। इस दिन से भगवान विष्णु चिर निद्रा में सो जाते हैं और 4 माह के लिए मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं। सिर्फ पूजा, पाठ जप तप किए जाते हैं। इस साल चातुर्मास की शुरुआत 17 जुलाई से हो रही है। चातुर्मास का समापन 12 नवंबर 2024 को होगा। देवउठनी एकादशी को चार माह बाद भगवान विष्णु के योग निद्रा से जागने पर मांगलिक कार्य शुरू होंगे। ये भी पढ़ेंः Aashadh Ke Upay: धन पाने के लिए आषाढ़ में करें ये उपाय, ये पांच उपाय बदल देंगे आपकी तकदीर