चातुर्मास में क्या न करें
चातुर्मास में लोगों को संयमित जीवन जीने पर ध्यान देना चाहिए। इस दौरान दही, अचार, हरी सब्जियां और मूली आदि खाने से बचना चाहिए। इसके अलावा चातुर्मास में सगाई, मुंडन, शादी, नामकरण संस्कार, नए काम की शुरुआत, दुकान, मकान की खरीद और गृह प्रवेश आदि भी नहीं कराना चाहिए। इन चार महीनों में तामसिक भोजन जैसे कि मांस, मछली, अंडा और शराब को हाथ नहीं लगाना चाहिए। ये भी पढ़ेंः Chaturmas 2024: इस डेट से शुरू होगा चातुर्मास, बंद हो जाएंगे मांगलिक काम, जानिए महत्व