scriptचांदी की इन वस्तुओं के प्रयोग चमकाती है किस्मत, जीवन में आते है क्रांतिकारी परिवर्तन | chandi ke totke in hindi | Patrika News
धर्म-कर्म

चांदी की इन वस्तुओं के प्रयोग चमकाती है किस्मत, जीवन में आते है क्रांतिकारी परिवर्तन

चांदी की इन वस्तुओं के प्रयोग चमकाती है किस्मत, जीवन में आते है क्रांतिकारी परिवर्तन

Sep 28, 2018 / 01:11 pm

Shyam

chandi ke totke

चांदी की इन वस्तुओं के प्रयोग चमकाती है किस्मत, जीवन में आते है क्रांतिकारी परिवर्तन

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी एक बेहद शुद्ध और प्रभावशाली धातु होती है । चांदी का उपयोग गहने, सिक्के, मूर्तियां और बर्तन आदि बनाने के काम में होता है । इसके अलवा भी चांदी के कई उपयोग हैं । प्रचलित कथाओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि चांदी भगवान शंकर के नेत्रों से उत्पन्न हुई बहुत ही बहुमुल्य धातु हैं । लेकिन तंत्र में चांदी के ऐसे रामबाण टोटटे बताएं है जिसका प्रयोग कर व्यक्ति अनेक संकटों से मुक्त होकर धनवान भी बन जाता हैं, और चांदी के टोटके से सुखी और शांतिपूर्ण जीवन की प्राप्ति होती हैं ।


1- केसर टीका
गुरूवार के दिन चांदी के बर्तन में केसर घोलकर माथे पर खड़ा या गोल टीका लगाने से सुख-शांति, समृद्धि और प्रसिद्धि की प्राप्ति होती हैं ।

 

2- चांदी की डिब्बी
अर्क (अकोड़ा), छाक (छिला), खैर, अपामार्ग, पीपल की जड़, गूलर की जड़, खेजड़े की जड़, दुर्वा एवं कुशा की जड़ को एक चांदी की डिब्बी में रखकर प्रतिदिन पूजा करने से जीवन में कभी भी असफलता नहीं आयेगी, नवग्रह शांत रहेंगे, सुख सम्पति में वृद्धि होने लगेगी, साथ धन लक्ष्मी प्राप्ति के टोटकों में यह टोटका अनुभूत एवं सिद्ध प्रयोग हैं ।

 

3- विवाह में देरी
अगर किस लड़की के विवाह में देरी हो रही हो तो किसी भी माह की शुक्ल पक्ष के पहले सोमवार को ब्राह्म मुहूर्त में चांदी की एक ठोस गोली को चांदी की ही चेन में पिरोकर उसे गंगा जल और कच्चे दूध से पवित्र करने के बाद चंदन की धूप, गाय के घी का दीप दिखाएं और ‍‍फिर किसी प्राचीन शिवलिंग का स्पर्श कराने के बाद अपने गले में धारण कर लें, इसके बाद अति गरीबों को कुछ मीठा अवश्य खिलाएं । एक माह के भीतर रिस्ता हो सकता हैं ।

 

4- अगर किसी लड़के के विवाह में विलंब हो रहा हो तो शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को सूर्यास्त से पूर्व मिट्टी के नये कुल्हड़ में मशरूम ऊपर तक भर कर ढक्कन लगा दें एवं किसी भी धार्मिक स्थान, मंदिर में दान कर आएं ।

 

5- रोगी के लिए
यदि कोई रोगी की सेहत में सुधार नहीं हो रहा हो तो 5 गोमती चक्र को चांदी के तार में पिरोकर रोगी के पलंग के सिरहाने बांधने से निश्चित ही लाभ मिलेगा ।

 

6- चांदी के बर्तन
चांदी के बर्तन जिस घर में होते हैं वहां सुख, वैभव और संपन्नता आती है । अत: घर में पीतल, तांबा और चांदी के ही बर्तन होना चाहिए । लोहे, प्लास्टिक या स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ।

7- चांदी की शक्ति
ज्योतिष में चांदी का संबंध चंद्रमा और शुक्र से है, चांदी शरीर के जल तत्व और कफ को नियंत्रित करती है । चांदी के प्रयोग से मन मजबूत और दिमाग तेज होता है । साथ ही चांदी के प्रयोग से चंद्रमा की समस्याओं को शांत किया जा सकता है ।

 

8- चांदी का ग्लास
चांदी के ग्लास में पानी पीने से सर्दी-जुकाम की समस्या दूर होती है, तो वहीं चांदी के चम्मच से शहद खाने से शरीर विषमुक्त होता है । जिन लोगों को भावनात्मक परेशानियां ज्यादा हैं, वो चांदी का प्रयोग सावधानी से करें ।

 

9- चांदी का पानी
यदि संभव हो तो हमेशा चांदी के बर्तन में पानी पीएं, चांदी बर्तन ना हो तो गिलास में पानी भरें और उसमें चांदी की अंगुठी डालकर पानी पीएं । यह प्राचीन, सरल और बहुत चमत्कारी तांत्रिक टोचका है । इससे धन संबंधी मामलों में भी राहत मिलती है ।

 

10- धन की परेशानी
किसी भी सोमवार की रात जब चंद्रोदय हो जाए तो उसके बाद अपने पलंग के चारों कोनों में चांदी की कील ठोक दें । चांदी की कील छोटी-छोटी भी लगाई जा सकती है । इस तांत्रिक टोटके से पैसों की समस्याएं दूर होने लगती हैं ।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / चांदी की इन वस्तुओं के प्रयोग चमकाती है किस्मत, जीवन में आते है क्रांतिकारी परिवर्तन

ट्रेंडिंग वीडियो