धर्म-कर्म

चैत्र नवरात्रि के 8 दिन ऐसे करें मां दुर्गा और 9 वें दिन भगवान श्रीराम की पूजा

चैत्र नवरात्रि के 8 दिन ऐसे करें मां दुर्गा और 9 वें दिन भगवान श्रीराम की पूजा
 

Mar 30, 2019 / 01:37 pm

Shyam

Video : धनु राशि- 1 से 7 अप्रैल के बीच धन आवक के स्रोत बढ़ेंगे, ये हैं आपका सटीक साप्ताहिक राशिफल

नवरात्र वह समय है, जब दोनों रितुओं का मिलन होता है । इस संधि काल मे ब्रह्मांड से असीम शक्तियां ऊर्जा के रूप में हम तक पहुँचती हैं । मुख्य रूप से हम दो नवरात्रों को मनाते हैं- चैत्र नवरात्र एवं आश्विन नवरात्र । चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्र प्रारंभ होकर रामनवमी को इसका समापन होता है । इस वर्ष 2019 में चैत्र नवरात्र, 6 अप्रैल से आरंभ होकर 14 अप्रैल को समापन होगा । चैत्र नवरात्र 8 दिन मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की आराधना एवं 9 वें भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप मनाई जाती हैं । इन दिनों वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा भरी रहती है, लोग विशिष्ट अनुष्ठान, जप तप करते हैं ।

 

चैत्र नवरात्रि 2019 की तिथि

1- शनिवार 6 अप्रैल प्रतिपदा तिथि- पहले दिन को “घटत्पन”, “चंद्र दर्शन” और मां दुर्गा के शैलपुत्री की पूजा की जाती है ।

2- रविवार 7 अप्रैल द्वतीया तिथि- दूसरे दिन को “सिंधारा दौज” और माता ब्रह्राचारिणी पूजा की जाती हैं ।

3- सोमवार 8 अप्रैल तृतिया तिथि- तीसरे को दिन “गौरी तेजन या “सौजन्य तीज” के रूप में मनाते हुये मां चन्द्रघंटा की पूजा की जाती है ।

4- मंगलवार 9 अप्रैल चतुर्थी तिथि- चौथे दिन को “वरद विनायक चौथ” के रूप में मनाते हुये मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है ।

5- बुधवार 10 अप्रैल पंचमी तिथि- पांचवा दिन को “लक्ष्मी पंचमी”, “नाग पूजा” और मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है ।

6- गुरुवार 11 अप्रैल षष्ठी तिथि- छटवें दिन को “यमुना छत” या “स्कंद सस्थी” के रूप में मनाते हुये मां कात्यायनी की पूजा की जाती है ।

7- शुक्रवार 12 अप्रैल सप्तमी तिथि- सातवें दिन को “महा सप्तमी” के रूप में मनाते हुये मां कालरात्रि की पूजा की जाती है ।

8- शनिवार 13 अप्रैल अष्टमी तिथि- आठवें दिन “दुर्गा अष्टमी” “अन्नपूर्णा अष्टमी” के रूप मनाते हुये माता महागौरी एवं संधि पूजा की जाती है ।

9- रविवार 14 अप्रैल रामनवमी- नौंवें दिन अंतिम दिन “रामनवमी” के रूप भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव के रूप में मनाते हुये “सिद्धिंदात्री की महाशय” पूजा की जाती हैं ।

************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / चैत्र नवरात्रि के 8 दिन ऐसे करें मां दुर्गा और 9 वें दिन भगवान श्रीराम की पूजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.