चैत्र नवरात्रि 2019 की तिथि
1- शनिवार 6 अप्रैल प्रतिपदा तिथि- पहले दिन को “घटत्पन”, “चंद्र दर्शन” और मां दुर्गा के शैलपुत्री की पूजा की जाती है ।
2- रविवार 7 अप्रैल द्वतीया तिथि- दूसरे दिन को “सिंधारा दौज” और माता ब्रह्राचारिणी पूजा की जाती हैं ।
3- सोमवार 8 अप्रैल तृतिया तिथि- तीसरे को दिन “गौरी तेजन या “सौजन्य तीज” के रूप में मनाते हुये मां चन्द्रघंटा की पूजा की जाती है ।
4- मंगलवार 9 अप्रैल चतुर्थी तिथि- चौथे दिन को “वरद विनायक चौथ” के रूप में मनाते हुये मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है ।
5- बुधवार 10 अप्रैल पंचमी तिथि- पांचवा दिन को “लक्ष्मी पंचमी”, “नाग पूजा” और मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है ।
6- गुरुवार 11 अप्रैल षष्ठी तिथि- छटवें दिन को “यमुना छत” या “स्कंद सस्थी” के रूप में मनाते हुये मां कात्यायनी की पूजा की जाती है ।
7- शुक्रवार 12 अप्रैल सप्तमी तिथि- सातवें दिन को “महा सप्तमी” के रूप में मनाते हुये मां कालरात्रि की पूजा की जाती है ।
8- शनिवार 13 अप्रैल अष्टमी तिथि- आठवें दिन “दुर्गा अष्टमी” “अन्नपूर्णा अष्टमी” के रूप मनाते हुये माता महागौरी एवं संधि पूजा की जाती है ।
9- रविवार 14 अप्रैल रामनवमी- नौंवें दिन अंतिम दिन “रामनवमी” के रूप भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव के रूप में मनाते हुये “सिद्धिंदात्री की महाशय” पूजा की जाती हैं ।
************