यह भी पढेः
श्रीराम श्लाका प्रश्नावली: एक क्लिक से जानिए अपना भविष्य यह भी पढें:
हनुमान प्रश्नावली से जानिए क्या लिखा है आपके भाग्य में इनकी पूजा के लिए साधक को अपनी समस्त वासनाओं पर नियंत्रण रखते हुए संयमित जीवन जीना होता है। देवी भुवनेश्वरी की पूजा के लिए लाल रंग का विशेष महत्व है। इनकी आराधना करते समय लाल रंग के वस्त्र पहनने चाहिए और इनकी पूजन सामग्री यथा पुष्प, चंदन, वस्त्र आदि भी लाल वर्ण के ही होने चाहिए।
पूजा करने के लिए सुबह के समय स्नान आदि से निवृत्त होकर एकांत में आसन पर बैठें। सामने मां भुवनेश्वरी का चित्र अथवा प्रतिमा रखें। लाल पुष्प, धूप, दीपक, चावल, रोली आदि समर्पित करते हुए उनकी आरती करें। इसके बाद उनके महामंत्र “ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं ऐं सौ: भुवनेश्वर्ये नम: या ह्रीं” का कम से कम 108 बार जप करें। यदि संभव हो तो इस मंत्र का प्रतिदिन दस माला (अर्थात् एक हजार बार) जप करें। इससे मनोवांछित इच्छा पूर्ण होगी। इसके बाद उन्हें प्रसाद चढ़ाएं एवं स्वयं भी प्रसाद ग्रहण कर दूसरों में बांटें। इस प्रकार
देवी भुवनेश्वरी की आराधना करने से विश्व के समस्त सुख प्राप्त होते हैं। व्यक्ति स्वयं ही शिव के समान हो जाता है और उसकी इच्छा पूरी करने के लिए स्वयं प्रकृति अग्रसर रहती है।