17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्यदेव के शिष्य व श्रीराम भक्त हनुमान जी के इन 11 रूपों की पूजा से मिलता विशेष लाभ, पल भर में टल जाता है हर संकट

माना जाता है कि हनुमानजी की भिन्न-भिन्न प्रतिमा की उपासना से भिन्न-भिन्न फलों की प्राप्ति होती है। ऐसे में आज हम जानते हैं 11 मुख वाले हनुमाजी की मूर्तियों की उपासना के लाभ...

4 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Oct 29, 2022

shree_hanuman_puja_on_sunday.png

हनुमान जी कलयुग के देवता होने के साथ ही चिरंजीवी भी हैं। वहीं कलयुग में हनुमान जी की भक्ति करना सर्वश्रेष्ठ बताया गया है। सामान्यत: हनुमान जी की पूजा के लिए सप्ताह के वारों में मंगलवार और शनिवार का दिन विशेष माना गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सप्ताह के दिनों में रविवार का दिन भी श्री हनुमान की पूजा के लिए काफी खास माना जाता है, इसका कारण ये हैं कि एक तो हनुमान जी भगवान सूर्य के शिष्य है और दूसरा कारण ये है कि श्री हनुमान जिन भगवान राम के भक्त हैं वे भी सूर्यवंश के ही हैं।

पंडित सुनील शर्मा के अनुसार हनुमान जी की भक्ति से व्यक्ति में साहस और आत्मविश्वास का संचार होता है, साथ ही हनुमानजी की भक्ति हर संकट से भी बचाती है। ऐसे में भक्तों ने अपनी भक्ति के चलते हनुमानजी के अलग-अलग रूप को पूजनीय बनाया है।

माना जाता है कि हनुमानजी की भिन्न-भिन्न प्रतिमा की उपासना से भिन्न-भिन्न तरह के फलों की प्राप्ति होती है। ऐसे में आज हम जानते हैं 11 मुख वाले हनुमाजी की विभिन्न मूर्तियों की उपासना के लाभ...

1. श्री हनुमाजी की सूर्यमुखी मूर्ति
शास्त्रों के मुताबिक श्रीहनुमान के गुरु सूर्यदेव हैं। सूर्य पूर्व दिशा से उदय होकर जगत को प्रकाशित करता है। सूर्यमुखी हनुमान की उपासना से ज्ञान, विद्या, ख्याति, उन्नति और सम्मान मिलता है। सूर्यमुखी हनुमान को ही पूर्वमुखी हनुमान कहते हैं।

2. श्री हनुमाजी की पंचमुखी मूर्ति
राम लक्ष्मण को अहिरावण से मुक्त कराने के लिए हनुमानजी ने पंचमुखी रूप धारण किया था। पांचों दीपक को एक साथ बुझाने पर अहिरावन का वध हो जाएगा इसी कारण हनुमान जी ने पंचमुखी रूप धरा। उत्तर दिशा में वराह मुख, दक्षिण दिशा में नरसिंह मुख, पश्चिम में गरुड़ मुख, आकाश की तरफ हयग्रीव मुख एवं पूर्व दिशा में हनुमान मुख।

3. श्री हनुमाजी की एकादशी मूर्ति
श्रीहनुमानजी रुद्र यानी शिव के ही ग्यारहवें अवतार माने गए हैं। ग्यारह मुख वाले कालकारमुख नामक एक भयानक बलवान राक्षस का वध करने के लिए श्रीराम की आज्ञा से हनुमानजी ने एकादश मुख रूप ग्रहण करके चैत्र पूर्णिमा (हनमान जयंती) को शनिश्चर के दिन उस राक्षस का उसकी सेना सहित वध कर दिया था। एकादशी और पंचमुखी हनुमान जी पूजा से सभी देवी और देवताओं की उपासना के फल मिलते हैं।

4. श्री हनुमाजी की वीर हनुमान मूर्ति
जैसा की नाम से ही विदित है कि इस नाम से हनुमानजी की प्रतिमा की पूजा जीवन में साहस, बल, पराक्रम और आत्मविश्वास प्रदान कर सभी कार्यों की बाधाओं को दूर करती है।

Must Read- हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के ये हैं खास उपाय, सफलता चूमेगी आपके कदम

Must Read- 11वें रुद्रावतार का ऐसे पाएं विशेष आशीर्वाद

Must Read- हनुमान जी से ऐसे पाएं मनचाहा आशीर्वाद

Must Read- हनुमानजी से जुड़ी ये खास बातें,जो उन्हें तुरंत करती हैं प्रसन्न

Must Read- आप पर कब से आ रही है शनि की साढ़े साती, यहां देखें

Must Read- मां सरस्वती की पूजा का अचूक उपाय! जिससे मिलता है विद्या की देवी का आशीर्वाद

Must Read- गुरुवार को किया गया ये काम कॅरियर में तरक्की से लेकर आर्थिक मजबूती तक प्रदान करता है!

5. श्री हनुमाजी की पूर्वमुखी मूर्ति
पूर्व की तरफ जो मुंह है उसे 'वानर' कहा गया है। जिसकी प्रभा करोड़ों सूर्यो के तेज समान हैं। इनका पूजन करने से समस्त शत्रुओं का नाश हो जाता है। इस मुख का पूजन करने से शत्रुओं पर विजय पाई जा सकती है।

6. श्री हनुमाजी की पश्चिममुखी मूर्ति
पश्चिम की तरफ जो मुंह है उसे 'गरूड़' कहा गया है। यह रूप संकटमोचन माना गया है। जिस प्रकार भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ अजर-अमर हैं उसी तरह इनको भी अजर-अमर माना गया है।

7. श्री हनुमाजी की उत्तरामुखी मूर्ति
उत्तर दिशा देवताओं की मानी जाती है। यही कारण है कि शुभ और मंगल की कामना उत्तरामुखी हनुमान की उपासना से पूरी होती है। उत्तर की तरफ जो मुंह है उसे 'शूकर' कहा गया है। इनकी उपासना करने से अबाध धन-दौलत, ऐश्वर्य, प्रतिष्ठा, लंबी आयु तथा निरोगी काया प्राप्त होती है।

8. श्री हनुमाजी की दक्षिणामुखी मूर्ति
दक्षिण की तरफ जो मुंह है उसे 'भगवान नृसिंह' कहा गया है। यह रूप अपने उपासको को भय, चिंता और परेशानीयों से मुक्त करवाता है। दक्षिण दिशा में सभी तरह की बुरी शक्तियों के अलावा यह दिशा काल की दिशा मानी जाती है। यदि आप अपने घर में उत्तर की दीवार पर हनुमानजी का चित्र लगाएंगे तो उनका मुख दक्षिण की दिशा में होगा। दक्षिण में उनका मुख होने से वह सभी तरह की बुरी शक्तियों से हमें बचाते हैं। इसलिए दक्षिणामुखी हनुमान की साधना काल, भय, संकट और चिंता का नाश करने वाली होती है।

9. श्री हनुमाजी की ऊर्ध्वमुख मूर्ति
हनुमानजी का ऊर्ध्वमुख रूप 'घोड़े' के समरूप है। यह स्वरूप ब्रह्माजी की प्रार्थना पर प्रकट हुआ था। मान्यता है कि हयग्रीवदैत्य का संहार करने के लिए वे अवतरित हुए थे।

10. श्री हनुमाजी की भक्त मूर्ति
राम की भक्ति करते हुए आपने हनुमानी का चित्र या मूर्ति देखी होगी। इस चित्र या मूर्ति की पूजा से जीवन के लक्ष्य को पाने में आ रहीं अड़चनें दूर होती है। साथ ही यह भक्ति जरूरी एकाग्रता और लगन देने वाली होती है। इस मूर्ति या चित्र में हनुमानजी हाथ में करताल लेकर राम की भक्ति करते नजर आएंगे।

11. श्री हनुमाजी की दास मूर्ति
हनुमानजी रामजी के दास हैं। सदा रामकाज करने को आतुर रहते हैं। दास हनुमान की आराधना से व्यक्ति के भीतर सेवा और समर्पण की भावना का विकास होता है। धर्म, कार्य और रिश्तों के प्रति समर्पण और सेवा होने से ही सफलता मिलती है। इस मूर्ति या चित्र में हनुमानजी प्रभु श्रीरामजी के चरणों में बैठे हुए हैं।