ज्योतिषाचार्य पं. अरविंद तिवारी के अनुसार, आज 9 मई 2019 दिन गुरुवार से भारत देश की कुंडली में, मंगल ग्रह राहु ग्रह के साथ मिथुन राशि में युति बनाने जा रहा है, एवं वर्तमान में शनि का वकरीय गति से गोचर धनु राशि में हो रहा है। यदि हम भारत की कुंडली में ग्रहों को बहुत ध्यान से देखें तो हम पाते हैं कि- मंगल का मिथुन राशि में प्रवेश राहु के साथ युति बनाकर अपने आप में शुभ नहीं माना जा सकता। ज्योतिष गणना के अनुसार, यदि राहु का गुण शनि के स्वभाव वाला होता है। जो मंगल ग्रह और राहु ग्रह दोनों विपरीत प्रकृति के ग्रह हैं जिनके ऊपर शनि की दृष्टि अपने आप में शुभ नहीं मानी जा सकती है।
हो सकता है बड़ा परिवर्तन
यदि हम भारत की कुंडली को ध्यान से देखें तो द्वितीय भाव में राहु ग्रह और मंगल ग्रह की युति भारत की अर्थव्यवस्था को निश्चित रूप से थोड़ा बहुत मंद भी कर सकती है। भारत की कुंडली के धन भाव का मंगल अपने आप में मंगल का द्वितीय भाव में गोचर, एवं भारत की कुंडली में चतुर्थ भाव में होने से शासक वर्ग को भी काफी प्रभावित करता है।
इसके प्रभाव के चलते शासक वर्ग और विरोधी दलों में और तेजी से घमासान होने की स्थिति भी बन सकती है। ईरान और अमेरिका का तनाव भी इन्हीं ग्रहों के कारण हो रहा है जिसके चलते आगामी समय में विश्वयुद्ध की संभावना बन रही है।
*************