इस मंत्र का जप 9 दिनों तक एक अनुष्ठान के रूप में करना है। 9 दिनों तक संभव हो तो भूमि पर शयन करें। ब्रह्मचर्य का पालन करें। अपने काम स्वयं करें। नाखुन एवं सिर का बाल न काटे। जप सुबह 4 बजे से लेकर 8 बजे से पहले ही एक निर्धारित समय पर ही करना है। जप के समय गाय के घी का दीपक जलते रहना चाहिए। पूजा में 9 दिनों तक धुले हुये सफेद या पीले वस्त्र पहने।
मंत्र-
ऊँ श्री हृीं ऐं भगवती बगले मे श्रियं देहि-देहि स्वाहा।।
इस मंत्र के प्रयोग से साधक कभी दरिद्र नहीं होता।
1- संतान प्राप्ति के लिए: अशोक के पत्ते, कनेर के पुष्प, तिल व दुग्ध मिश्रित चावल से हवन करना चाहिए।
2- अत्यधिक धन प्राप्ति के लिए चंपा के पुष्प से हवन करना चाहिए।
3- देव-स्तवन एवं तंत्र-सिद्धि के लिए नमक, शक्कर, घी से हवन करना चाहिए।
4- आकर्षण के लिए सरसों से हवन करना चाहिए।
5- वशीकरण एवं उच्चाटन के लिए गिद्ध एवं कौए के पंख, तेल, राई, शहद, शक्कर से हवन करना चाहिए।
6- शत्रु नाश के लिए शहद, घी, दुर्वा से हवन करना चाहिए।
7- रोग नाश के लिए गुग्गल, घी से हवन करना चाहिए।
8- राजवश्यता के लिए गुग्गल व तिल से हवन करना चाहिए।
9- जेल से मुक्ति व गृह-शांति के लिए पीली सरसों, काले तिल, घी, लोभान, गुग्गल, कपूर, नमक, काली मिर्च, नीम की छाल से हवन करना चाहिए।
माता बगलामुखी की साधना जिस घर में होती है उस घर के लोग शत्रु, रोग, दुख-दारिद्रय, कलह आदि से मुक्त रहते हैं।
************